टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 13.5 लाख करोड़ रुपये के पार पंहुचा

By भाषा | Published: August 25, 2021 08:58 PM2021-08-25T20:58:09+5:302021-08-25T20:58:09+5:30

TCS market valuation crosses Rs 13.5 lakh crore | टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 13.5 लाख करोड़ रुपये के पार पंहुचा

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 13.5 लाख करोड़ रुपये के पार पंहुचा

टाटा समूह की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण बुधवार को 13.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद दूसरी कंपनी है। बीएसई पर कारोबार की समाप्ति पर टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 13,53,667.85 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 17 अगस्त को 13 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन स्तर को छुआ था। तब कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 13,14,051.01 करोड़ रुपये था। वही बुधवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 3,612.8 रुपये प्रति शेयर पर खुला और लगभग 2.35 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के 3,697 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 1.31 प्रतिशत बढ़कर 3,659.5 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। बुधवार को 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में भी यह सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई पर कंपनी का शेयर 3,610 रुपये प्रति शेयर पर खुला और 52 सप्ताह के सबसे उच्चतम 3,697.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर कंपनी के शेयर 1.43 प्रतिशत की बढ़त लेकर 3,665 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद टीसीएस दूसरी सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी है। मंगलवार को इन्फोसिस 100 अरब डालर के बाजार पूंजीकरण को छूने वाली चौथी भारतीय कंनी बनी। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक के बाद इन्फोसिस का चौथी नंबर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS market valuation crosses Rs 13.5 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tata Consultancy Services