चीन, अमेरिका से अभी भी कम है भारत में अमीरों पर टैक्स की दरें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 8, 2019 07:41 AM2019-07-08T07:41:51+5:302019-07-08T07:41:51+5:30

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में धनाढ्यों पर आयकर अधिभार बढ़ाने का प्रस्ताव करते हुए कहा था कि कर चुकाने वाले राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

Tax for Super Rich in India Still Lower Than US and China Finance Ministry | चीन, अमेरिका से अभी भी कम है भारत में अमीरों पर टैक्स की दरें

भारत में व्यक्तिगत आयकर की उच्चतम दरें अमेरिका, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित कई अन्य देशों के मुकाबले कम हैं.

देश में अमीरों पर आयकर बढ़ाने के बजट में किए गए नए प्रावधानों को उचित ठहराते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत में व्यक्तिगत आयकर की उच्चतम दरें अब भी अमेरिका, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित कई अन्य देशों के मुकाबले कम हैं. राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि चीन और दक्षिण अफ्रीका में व्यक्तिगत आयकर की उच्चतम दर 45-45 प्रतिशत और अमेरिका में 50.3 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए दो-पांच करोड़ रुपए की सालाना व्यक्तिगत आय पर कर अधिभार की दर 15 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत और 5 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी वालों पर अधिभार 37 प्रतिशत कर दिया.

अधिभार में वृद्धि के बाद 2 से 5 करोड़ रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कर का कुल बोझ बढ़कर 35.88 से बढ़कर 39 प्रतिशत और 5 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी पर 35.88 से बढ़कर 42.7 प्रतिशत हो जाएगा. पांडे ने कहा कि अधिभार में वृद्धि से पहले भारत में अधिकतम कराघात 35.88 प्रतिशत था, जबकि ब्रिटेन में यह 45 प्रतिशत, जापान में 45.9, कनाडा में 54 और फ्रांस में 66 प्रतिशत है.

ज्यादा कमा रहे लोगों को ज्यादा कर देना ही चाहिए
उन्होंने कहा, ''भारत में हम हमारी अधिकतम दर 35 प्रतिशत थी, इसलिए समानता और भुगतान क्षमता की दृष्टि से क्या 10 लाख रुपए और 10 करोड़ रुपए की आमदनी वालों को बराबर दर से कर चुकाना चाहिए?'' पांडे ने कहा, ''निश्चित रूप से 11 से 14 लाख रुपए के बीच की आमदनी वाले लोगों के पास कुछ तो बचत करने का मौका होना चाहिए. इसलिए जो लोग ज्यादा कमा रहे हैं, उन्हें ज्यादा कर देना ही चाहिए.''

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में धनाढ्यों पर आयकर अधिभार बढ़ाने का प्रस्ताव करते हुए कहा था कि कर चुकाने वाले राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लोगों की आमदनी का स्तर बढ़ रहा है, ऐसे में उच्चतम आय के दायरे में आने वाले लोगों को राष्ट्र के विकास में अधिक योगदान करने की जरूरत है.

Web Title: Tax for Super Rich in India Still Lower Than US and China Finance Ministry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे