टाटा 'पंच' को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों के लिए पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली

By भाषा | Published: October 14, 2021 04:45 PM2021-10-14T16:45:20+5:302021-10-14T16:45:20+5:30

Tata 'Punch' gets five star safety rating for adults in Global NCAP crash test | टाटा 'पंच' को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों के लिए पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली

टाटा 'पंच' को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों के लिए पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसकी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 'पंच' को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है।

एनकैप वैश्विक स्तर पर वाहनों को सुरक्षा मान्यता देने वाला समूह है, जो दुर्घटना की स्थिति में कई पहलुओं के आधार पर वाहनों की सुरक्षा को लेकर रेटिंग देता है।

क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग जहां सबसे अच्छी होती है, वही शून्य स्टार की रेटिंग वाहन की सुरक्षा की नजर से सबसे खराब मानी जाती है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि टाटा पंच को 18 अक्टूबर को घरेलू बाजार में उतारा जाएगा और उसे बच्चों की सुरक्षा की लिहाज से चार स्टार रेटिंग मिली है।

टाटा मोटर्स की टाटा पंच एनकैप क्रैश जांच में पांच स्टार रेटिंग हासिल करने वाली उसकी तीसरी गाड़ी है। इससे पहले टाटा अल्ट्रोज को जनवरी, 2020 और नेक्सॉन को दिसंबर 2018 में पांच स्टार रेटिंग मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata 'Punch' gets five star safety rating for adults in Global NCAP crash test

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे