नयी दिल्ली, 13 दिसंबर दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनी टाटा पावर-डीडीएल ने राजधानी में अपने परिचालन क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को मजबूत बनाने के इरादे से अनूठा सबमर्सिबल पावर सबस्टेशन लगाया है। कंपनी का दावा है कि यह देश में अपनी तरह का पहला सबमर्सिबल वितरण ट्रांसफॉर्मर है।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह ट्रांसफॉमर्र जमीन के भीतर है और इस पर पानी का भी कोई असर नहीं होता। यह पूरी तरह पानी के अंदर रहकर और मौसम की विषम परिस्थितियों भी काम करने में सक्षम है।
कंपनी ने कहा, ‘‘उसने दिल्ली के गुजरांवाला टाउन में अपने सबस्टेशन बिल्डिंग के पार्किंग क्षेत्र के नीचे तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 630 केवीए (किलोवाट एम्पीयर) का सबमर्सिबल ट्रांसफॉर्मर लगाया है। इससे आपातकालीन परिस्थितियों में कंपनी के प्रमुख उपभोक्ताओं तथा आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली इकइयों के लिए निर्बाध एवं भरोसेमंद बिजली आपूर्ति में मदद मिलेगी।’’
इस सबमर्सिबल सबस्टेशन का उद्घाटन दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य डॉ ए.के. अम्बश्ट ने किया। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गणेश श्रीनिवासन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कंपनी के अनुसार इस ट्रांसफॉर्मर में रखरखाव गतिविधियों के लिए तापमान और दाब मापी सेंसर लगे हैं। यह उपकरण पानी के नीचे रहते हुए काम करने के लिहाज़ से उपयुक्त है। इस ट्रांसफॉर्मर को मेन रोड, सर्विस रोड, पब्लिक पार्कों, बिल्डिंग पार्किंग, बेसमेंट तथा पब्लिक पार्किंग में आसानी से लगाया जा सकता है। चूंकि इसे जमीन के अंदर लगाया जाता है, अत: इसमें जगह की समस्या नहीं है।
श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘...हमारा लगातार ध्यान नवोन्मेष और खुद को भविष्य के लिये तैयार रखने पर है। सबमर्सिबल पावर स्टेशन की स्थापना से हमारा नेटवर्क और मजबूत बनेगा और हम अपने उपभोक्ताओं के लिए भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।