बाजरा उत्पाद श्रेणी को मजबूत करने के लिए आईआईएमआर से हाथ मिलाएगी टाटा कंज्यूमर

By भाषा | Published: September 15, 2021 06:12 PM2021-09-15T18:12:42+5:302021-09-15T18:12:42+5:30

Tata Consumer to join hands with IIMR to strengthen Bajra product category | बाजरा उत्पाद श्रेणी को मजबूत करने के लिए आईआईएमआर से हाथ मिलाएगी टाटा कंज्यूमर

बाजरा उत्पाद श्रेणी को मजबूत करने के लिए आईआईएमआर से हाथ मिलाएगी टाटा कंज्यूमर

नयी दिल्ली 15 सितंबर रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड पारंपरिक अनाज बाजरे (मिलेट) की पूरी क्षमता के दोहन के लिए भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) के साथ साझेदारी करेगी।

एक संयुक्त बयान में कहा गया कि टाटा कंज्यूमर और आईआईएमआर नवाचार को मजबूत करने, उपभोक्ता अनुभव को बढ़ाने और इस पुराने भारतीय अनाज को और अधिक मुख्यधारा में लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।

टाटा समूह की कंपनी सोलफुल ब्रांड की मूल कंपनी है, जो बच्चों और वयस्कों के लिए मोटे अनाज आधारित उत्पादों की एक पूरी श्रेणी बनाती है।

बयान में कहा, ‘‘यह समझौता दो संस्थाओं के अनुसंधान और विकास विशेषज्ञता का संयोजन करने और टाटा कंज्यूमर को मोटे अनाज आधारित उत्पाद श्रेणी को मजबूत करने में मदद करेगा। इस समझौते का उद्देश्य देशभर के उपभोक्ताओं को बाजरे से बने उत्पाद उपलब्ध कराना है।

टाटा कंज्यूमर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील डिसूजा ने कहा, ‘‘भारत मोटे अनाज के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। हमें इस मोटे अनाज की क्षमता के पूरे दोहन के लिए आईआईएमआर के साथ जुड़कर खुशी हो रही है।’

उन्होंने कहा, ‘‘यह साझेदारी हमारे नवाचार एजेंडे को मजबूत करने में मदद करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Consumer to join hands with IIMR to strengthen Bajra product category

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे