व्यापारियों के संगठन CAIT ने की ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By भाषा | Published: September 1, 2019 05:45 PM2019-09-01T17:45:26+5:302019-09-01T17:45:26+5:30

पत्र में कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि सरकार को तत्काल को ई-कॉमर्स क्षेत्र से इन गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कदम उठाना चाहिए।

Take action against malpractices by some online retail firms CAIT | व्यापारियों के संगठन CAIT ने की ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रतीकात्मक फोटो

व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा किए जा रहे ‘कदाचार’ को लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को रविवार को भेजे पत्र में कैट ने कहा है कि ई-कॉमर्स देश में व्यापार का एक आशाजनक भविष्य है, लेकिन कुछ ई कॉमर्स कंपनियों द्वारा अपनाए जा रहे गलत तरीकों की वजह से काम के समान अवसर की स्थितियां प्रभावित हुई हैं।

पत्र में कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि सरकार को तत्काल को ई-कॉमर्स क्षेत्र से इन गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कदम उठाना चाहिए। खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल अभियान को मूर्त रूप देने के लिए कैट ने देश के सात करोड़ व्यापारियों को डिजिटल बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को ऑनलाइन व्यापार से जोड़ा जाएगा। कैट ने ई-कॉमर्स नीति में कुछ अनिवार्य प्रावधान शामिल करने का आग्रह किया है, जिसमें डीपीआईआईटी के साथ बड़ी या छोटी ई-कॉमर्स कंपनियों का पंजीकरण अनिवार्य हो। कैट ने कहा कि बाजार के मॉडल के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए ऑनलाइन खुदरा कंपनियां खुले रूप से उपभोक्ताओं को माल बेच रही हैं जो सरकार की नीति का स्पष्ट उल्लंघन है। 

Web Title: Take action against malpractices by some online retail firms CAIT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे