सुपरटेक 800 करोड़ रुपये निवेश करेगा; इस साल ग्राहकों को 10,000 फ्लैट देने का लक्ष्य

By भाषा | Published: August 17, 2018 11:47 PM2018-08-17T23:47:11+5:302018-08-17T23:47:11+5:30

रीयल्टी कंपनी सुपरटेक विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण में करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Supertech will invest 800 crores; The goal of giving 10,000 flat to customers this year | सुपरटेक 800 करोड़ रुपये निवेश करेगा; इस साल ग्राहकों को 10,000 फ्लैट देने का लक्ष्य

सुपरटेक 800 करोड़ रुपये निवेश करेगा; इस साल ग्राहकों को 10,000 फ्लैट देने का लक्ष्य

नई दिल्ली, 18 अगस्त : रीयल्टी कंपनी सुपरटेक विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण में करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ताकि चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के ग्राहकों को 10,000 फ्लैटों की डिलीवरी का लक्ष्य हासिल किया जा सके। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह बात कही।

कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहित अरोड़ा ने कहा कि रेडी-टू-मूव (रहने के लिये तैयार) घरों की मांग में सुधार से कंपनी को 2018-19 के दौरान अपनी बुकिंग बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने नोएडा में अपने 'सुपरनोवा' परियोजना के दो 44 मंजिला टावरों में ग्राहकों को उनके फ्लैट देना शुरू किया है। इस परियोजना में कुल पांच टावर है और इसके निर्माण में करीब 5,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इन दो टावरों में 575 इकाइयों का निर्माण किया, जिसमें से 100 फ्लैट ग्राहकों को दिये जा चुके हैं और बाकी को अगले तीन महीने में दिया जायेगा। इसके अलावा भी हमारी कई परियोजनायें हैं।

चेयरमैन ने कहा कि कंपनी के समग्र परिचालन से 2018-19 में 10,000 मकानों की डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा है।मोहित ने कहा कि हम अपनी विभिन्न परियोजनाओं को निष्पादित करने के लिये निर्माण पर 60-70 करोड़ रुपये प्रति माह निवेश करेंगे।

Web Title: Supertech will invest 800 crores; The goal of giving 10,000 flat to customers this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे