Share Market: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा, निफ्टी में 100 अंक की बढ़त

By भाषा | Published: June 16, 2020 05:42 PM2020-06-16T17:42:51+5:302020-06-16T17:42:51+5:30

शेयर बाजार में मंगलवार को उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स 376 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.30 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,914 अंक पर बंद हुआ।

stock market Up Sensex gained 376 points, Nifty gained 100 points | Share Market: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा, निफ्टी में 100 अंक की बढ़त

376.42 अंक या 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,605.22 अंक पर बंद हुआ।

Highlightsबड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स 376 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी भी 100.30 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,914 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स 376 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने की खबरों से दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स एक समय नीचे चला गया था। हालांकि, यह कुछ ही समय में इस नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा और अंत में 376.42 अंक या 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,605.22 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.30 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,914 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी तरह इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और आईसीटी के शेयरों में गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन से प्रभावित कंपनियों की मदद के लिए एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है। इससे वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक हुआ, जिससे यहां भी धारणा मजबूत हुई।

फेडरल रिजर्व बैंक ने ‘मेन स्ट्रीट’ (व्यवसायी कंपनियोंत्) को कर्ज की आसानी तथा आपात सुविधा कार्यक्रम के तहत 750 अरब डॉलर के कॉरपोरेट बांड खरीदने की घोषणा की है। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी पांच प्रतिशत तक चढ़ गए।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। हालांकि, पूर्वी लद्दाख की संवेदनशली गलवान घाटी में तनाव से घरेलू निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। यह पिछले 45 साल में पहली ऐसी घटना है। चीन के सैनिकों के साथ झड़प में एक भारतीय सेना अधिकारी और दो जवान शहीद हुए हैं।

इस बीच, अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 76.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

Web Title: stock market Up Sensex gained 376 points, Nifty gained 100 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे