शेयर मार्केट: लगातार छठे दिन चढ़े शेयर बाजार, सेंसेक्स 246 अंक उछला

By भाषा | Published: October 18, 2019 06:29 PM2019-10-18T18:29:25+5:302019-10-18T18:29:25+5:30

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 में राहत के और उपाय करने के संकेत देने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

Stock market: The stock market rose for the sixth consecutive day, the Sensex rose 246 points | शेयर मार्केट: लगातार छठे दिन चढ़े शेयर बाजार, सेंसेक्स 246 अंक उछला

शेयर मार्केट: लगातार छठे दिन चढ़े शेयर बाजार, सेंसेक्स 246 अंक उछला

विभिन्न क्षेत्रों में जारी लिवाली के दम पर शुक्रवार को लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी जारी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 246.32 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,298.38 अंक पर बंद हुआ।

कारेाबार के दौरान यह ऊंचे में 39,361.06 अंक और 38,963.60 अंक के निचले स्तर पर रहा। एनएसई का निफ्टी भी 75.50 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,661.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 8.44 प्रतिशत की तेजी में रही। इसके बाद मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एलएंडटी और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी तिमाही परिणाम की घोषणा से पहले 1.37 प्रतिशत चढ़ गया।

इनके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंफोसिस का शेयर 1.05 प्रतिशत तक गिर गया। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) संजीव जरबाड़े ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार ने इस सप्ताह अन्य प्रमुख वैश्विक बाजारों को पछाड़ दिया।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी, अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता की प्रगति तथा ब्रेक्जिट सौदे के कारण शेयर बाजारों में तेजी रही।’’ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 में राहत के और उपाय करने के संकेत देने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहा। हालांकि, जापान का निक्की मजबूती में रहा। यूरोपीय बाजार कारोबार के दौरान मिश्रित चल रहे थे। इस बीच रुपया मजबूती में 71.13 रुपये प्रति डॉलर और ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.12 प्रतिशत बढ़कर 59.98 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Web Title: Stock market: The stock market rose for the sixth consecutive day, the Sensex rose 246 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे