शेयर बाजार: बैंक, वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 504 अंक लुढ़का

By भाषा | Published: September 25, 2019 05:06 PM2019-09-25T17:06:12+5:302019-09-25T17:06:12+5:30

Stock market: Sensex plunges 504 points as banks, auto companies fall | शेयर बाजार: बैंक, वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 504 अंक लुढ़का

कारोबार की समाप्ति पर यह 503.62 अंक यानी 1.29 प्रतिशत लुढ़ककर 38,593.52 अंक पर रहा।

Highlightsबुधवार को सेंसेक्स 504 अंक लुढ़क गया बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ कारेाबार के दौरान एक समय 586 अंक की गिरावट में था।

 वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी की चिंताओं और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच बैंक एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी नुकसान के कारण बुधवार को सेंसेक्स 504 अंक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ कारेाबार के दौरान एक समय 586 अंक की गिरावट में था।

कारोबार की समाप्ति पर यह 503.62 अंक यानी 1.29 प्रतिशत लुढ़ककर 38,593.52 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी भी 148 अंक यानी 1.28 प्रतिशत गिरकर 11,440.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, येस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और एलएंडटी में 7.37 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

इनके अलावा पावरग्रिड, टीसीएस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.39 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक क्षेत्र में अनिश्चितता, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तथा वैश्विक आर्थिक नरमी के कारण शेयर बाजारों पर दबाव रहा।

एशियाई बाजारों में हांग कांग का हैंग सेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहा। कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार एक प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वैश्विक नरमी को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया।

रुपया नौ पैसे गिरकर 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.65 प्रतिशत गिरकर 62.06 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Web Title: Stock market: Sensex plunges 504 points as banks, auto companies fall

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे