लाइव न्यूज़ :

Stock Market Opening: RBI की घोषणा से बाजार पर पड़ा असर, सेंसेक्स 450 अंकों से फिसला

By आकाश चौरसिया | Published: August 08, 2024 11:01 AM

Stock Market Opening: आरबीआई के ब्याज दरों में लगातार 9वीं बार कोई भी बदलाव न करने से मार्केट धड़ाम से गिर गया। इसकी चपेट में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आएं, जिसके तहत 477.32 अंकों से सेंसेक्स लुढ़क कर 78,990.69 लेवल गिर गया है।

Open in App

RBI MPC Meet 2024 Live: आरबीआई के ब्याज दरों में लगातार 9वीं बार कोई भी बदलाव न करने से मार्केट धड़ाम से गिर गया। इसकी चपेट में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आएं, जिसके तहत 477.32 अंकों से सेंसेक्स लुढ़क कर 78,990.69 लेवल गिर गया है।दूसरी ओर −150.10 अंकों यानी (0.62%) से 24,147.40 स्तर पर रुक गया है। हालांकि, इस बीच आरबीआई एमपीसी बैठक में हुई निर्णय को लेकर घोषणा करते हुए बताया कि लगातार 9वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता दास ने बताया कि वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2% रहने का अनुमान बरकरार रखा है। पहली तिमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7.3% से घटाकर 7.1% कर दिया है, जबकि Q2 के लिए 7.2%, Q3 के लिए GDP ग्रोथ 7.3% और Q4 के लिए 7.2% GDP ग्रोथ का अनुमान पहले की तरह बरकरार रखा है।

इसके साथ ही ये भी आरबीआई की ओर से बताया कि बैंकों में जमा भी घट रही है, क्रेडिट कार्ड को लेकर भी समस्या उत्पन्न हुई, साथ में सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं ऐसे में रेपो रेट 6.5 फीसदी पर रोकने से माना जा रहा है कि गर्वनर महंगाई को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

इसके साथ उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण सप्लाई चैन में भी दिक्कत हुई है, साथ में उन्होंने बताया कि बढ़ी मांग के कारण उस तरह की मार्केट में सप्लाई भी नहीं हो पा रही है, इसके बाद निवेशकों का मूड बदला और बाजार में संख्या में कम हो गई है।

रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले हैं। बाजार को आरबीआई से ब्याज दरों में कोई बदलाव करने की उम्मीद नहीं है जिसके चलते बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। आज फार्मा इंडेक्स में करीब एक फीसदी की उछाल देखी जा रही है और NPPA के 70 दवाएं सस्ती करने के फैसले का असर शायद इस तेजी की वजह है। 

ढांचागत क्षेत्र की कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को 401 रुपये के निर्गम मूल्य से करीब 4.50 प्रतिशत तेजी के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर ने 413 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जो निर्गम मूल्य से 2.99 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह 5.98 प्रतिशत बढ़कर 425 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 4.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 419 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 7,107.56 करोड़ रुपये रहा। सीगल इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत सोमवार को 13.75 गुना अभिदान मिला था। 1252.66 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 380-401 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। वर्ष 2002 में स्थापित सीगल इंडिया का निर्गम खुलने के पहले कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 375 करोड़ रुपये जुटाए थे।

टॅग्स :शेयर बाजारभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबीएनपी पारिबा पर 31.8, हेवलेट पैकार्ड फाइनेंशियल पर 10.40, मुथूट व्हीकल एंड एसेट पर 7.9 और एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट पर 23.1 लाख रुपये का जुर्माना

क्राइम अलर्टशेयर कारोबार घोटाला मामला: STF को बड़ी कामयाबी, जालसाजी में अभिनेत्री, उनके पति गिरफ्तार

कारोबारBajaj Housing Finance IPO allotment: फिर एक बार बाजार में मौका, बस इस तरह खरीदें आईपीओ..

कारोबारShare Market Live: शेयर बाजार बना रॉकेट, सेंसेक्स 428 के पार...

कारोबारवरुण बेवरेजेज शेयर को लेकर मची हायतौबा! क्या आज वाकई में घट जाएंगे प्रति शेयर रेट? यहां जानिए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारData Shows Employees: नमस्ते हम निकल रहे हैं!, काम में बदलाव..., आखिर क्या है कारण, पढ़िए रिपोर्ट

कारोबारDelhi Interstate Bus Terminal ISBT: फास्टैग नहीं तो नो एंट्री?, नया ‘स्टैंड शुल्क’ 14-15 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू, जानें रेट लिस्ट, दिल्ली से चलने वाली बसें

कारोबारDGGI GST Evasion: 2023-24 में 2.01 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी, 6084 मामला, ऑनलाइन गेमिंग, बीएफएसआई सेवाएं और धातु कारोबार सबसे अधिक कर चोरी

कारोबारKarnataka Nandini Milk: फिर लगेगा झटका, कर्नाटक में दूध की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी, मंत्री केएन राजन्ना ने दिया संकेत, जानें कितना बढ़ेगा बोझ

कारोबारGold Rate Today: 14 सितंबर को सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें आज का लेटेस्ट रेट