Stock Market Highlights Aug 9: बाजार पूंजीकरण 446308.99 से बढ़कर 45021816.11 करोड़ रुपये, निवेशकों की चांदी, रुपया भी मजबूत, जानें आज बाजार का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2024 07:03 PM2024-08-09T19:03:48+5:302024-08-09T19:04:38+5:30

Stock Market Highlights, Aug 9: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।

Stock Market Highlights Aug 9 Market capitalization increased 446308-99 to Rs 45021816-11 crore investors rupee strengthened Sensex climbs 820 pts Nifty hold 24350 | Stock Market Highlights Aug 9: बाजार पूंजीकरण 446308.99 से बढ़कर 45021816.11 करोड़ रुपये, निवेशकों की चांदी, रुपया भी मजबूत, जानें आज बाजार का हाल

file photo

Highlightsबाजार पूंजीकरण 4,46,308.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,21,816.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights, Aug 9:शेयर बाजार बीएसई में शुक्रवार को तेजी लौटने से निवेशकों को 4.46 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 1,098.02 अंक तक चढ़ गया था। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,46,308.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,21,816.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 1,098.02 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 लाभ में जबकि दो नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका में बेरोजगारी दावों के सकारात्मक आंकड़ों से मंदी की आशंका दूर हुई है। इससे बाजार पर अच्छा असर पड़ा है।’’ सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति के शेयर नुकसान में रहे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार में मजबूती आनी शुरू हो गयी है। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत से सेंसेक्स व निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुए।’’ मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप 1.21 प्रतिशत प्रतिशत उछला जबकि छोटी कंपनियों के शेयरों से संबंधित स्मॉलकैप सूचकांक 0.79 प्रतिशत मजबूत हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 1,276.04 अंक यानी 1.57 प्रतिशत नीचे आया जबकि निफ्टी 350.2 अंक यानी 1.41 प्रतिशत टूटा है।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में सकारात्मक रुख रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को लाभ में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,626.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.18 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 581.79 अंक टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 180.50 अंक का नुकसान रहा था। स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी के बीच शुक्रवार को रुपया सीमित दायरे में मजबूत हुआ और दो पैसे की बढ़त के साथ 83.95 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में तेजी से रुपये में मामूली बढ़त दर्ज हुई। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने स्थानीय मुद्रा की बढ़त को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में उसने 83.96 और 83.88 प्रति डॉलर के निचले व उच्च दायरे में कारोबार किया।

अंत में यह 83.95 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की बढ़त है। रुपया बृहस्पतिवार को 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.15 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत बढ़कर 79,705.91 अंक पर, जबकि निफ्टी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत बढ़कर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,626.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Stock Market Highlights Aug 9 Market capitalization increased 446308-99 to Rs 45021816-11 crore investors rupee strengthened Sensex climbs 820 pts Nifty hold 24350

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे