शेयर बाजार ने मनाई दिवालीः दो दिन के कारोबार में ही सेंसेक्स 3000 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाई बड़ी छलांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2019 03:46 PM2019-09-23T15:46:43+5:302019-09-23T15:46:43+5:30

पिछले सत्र के कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 38,014.62 अंक और निफ्टी 11,274.20 अंक पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स में 1,921.15 अंक की बढ़त देखी गयी थी जो पिछले 10 साल में एक दिन में आने वाली सबसे ऊंची तेजी थी। 

stock market dances on Monday: Sensex jumps over 1000 points today, Nifty also high | शेयर बाजार ने मनाई दिवालीः दो दिन के कारोबार में ही सेंसेक्स 3000 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाई बड़ी छलांग

शेयर बाजार ने मनाई दिवालीः दो दिन के कारोबार में ही सेंसेक्स 3000 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाई बड़ी छलांग

Highlightsशुक्रवार को पिछले 10 साल में एक दिन में आने वाली सबसे ऊंची तेजी थी।दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने करीब 3 हजार अंकों की छलांग लगाई।

अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार की घोषणाओं का असर सोमवार को भी शेयर बाजार में दिखा। सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक उछलकर 39,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 300 अंक से ज्यादा बढ़कर 11,600 अंक के पार बंद हुआ। शाम 3.30 बजे बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स 1075.41 अंक (2.83%) मजबूत होकर 39,090.03 पर रहा। निफ्टी 329.20 अंक (2.92%) उछल 11,603.40 पर बंद हुआ।

पिछले सत्र के कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 38,014.62 अंक और निफ्टी 11,274.20 अंक पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स में 1,921.15 अंक की बढ़त देखी गयी थी जो पिछले 10 साल में एक दिन में आने वाली सबसे ऊंची तेजी थी। इस तरह दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने करीब 3 हजार अंकों की छलांग लगाई।

ब्रोकरों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कारपोरेट कर की दर में कमी की घोषणा के बाद शुक्रवार को बाजार में तेजी देखी गयी। निवेशकों का लिवाली का रुख सोमवार को भी बना रहा और शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गयी। 

इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल 1.06 प्रतिशत बढ़कर 64.96 डॉलर प्रति बैरल रहा। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 35.78 करोड़ रुपये की लिवाली की। 

Web Title: stock market dances on Monday: Sensex jumps over 1000 points today, Nifty also high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे