शेयर बाजार: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी, सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,200 अंक के पार

By भाषा | Published: January 24, 2020 05:05 PM2020-01-24T17:05:52+5:302020-01-24T17:05:52+5:30

हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे। वहीं चीन का शंघाई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी तथा ताइवान के बाजारों में शुक्रवार को अवकाश था।

Stock market: Boom in second consecutive trading session, Sensex gained 227 points, Nifty crosses 12,200 mark | शेयर बाजार: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी, सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,200 अंक के पार

शेयर बाजार: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी, सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,200 अंक के पार

Highlightsटेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। कारोबारियों ने कहा कि आम बजट से पहले वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार की धारणा को बल मिला।

शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 227 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 226.79 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,613.19 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान इसने 41,697.03 अंक का उच्चस्तर और 41,275.60 अंक का निचला स्तर भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.90 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,248.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक 2.44 प्रतिशत चढ़ गया।

टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, मारुति और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में नुकसान रहा।

कारोबारियों ने कहा कि आम बजट से पहले वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार की धारणा को बल मिला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को चीन के लिये आपात स्थिति बताया है। लेकिन शेष विश्व के लिए उसने ऐसा नहीं किया है। इससे वैश्विक बाजारों में सुधार हुआ।

हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे। वहीं चीन का शंघाई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी तथा ताइवान के बाजारों में शुक्रवार को अवकाश था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे के नुकसान से 71.32 प्रति डॉलर पर था। भा

Web Title: Stock market: Boom in second consecutive trading session, Sensex gained 227 points, Nifty crosses 12,200 mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे