'स्टैचू ऑफ यूनिटी' बनाने वाली कंपनी को फिर मिला 2106 करोड़ का निर्माण ठेका

By भाषा | Published: December 5, 2018 03:17 PM2018-12-05T15:17:15+5:302018-12-05T15:17:15+5:30

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण शाखा को घरेलू बाजार में विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों से कुल 2,106 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

Statute of Unity constructor company L&T bagged contract of 2106 crores, BHEL will give most | 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' बनाने वाली कंपनी को फिर मिला 2106 करोड़ का निर्माण ठेका

'स्टैचू ऑफ यूनिटी' बनाने वाली कंपनी को फिर मिला 2106 करोड़ का निर्माण ठेका

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण शाखा को घरेलू बाजार में विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों से कुल 2,106 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 

एलएंडटी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके जल एवं अपशिष्ट उपचार कारोबार को 1,954 करोड़ रुपये जबकि एलएंडटी जियो स्ट्रक्चर कारोबार को 152 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। 

कंपनी ने कहा कि जल एवं अपशिष्ट उपचार कारोबार को आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपी सीआरडीए) से डिजाइन और निर्माण का ठेका मिला है। 

इसके अलावा, कारोबारी शाखा को झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जेयूआईडीसीओ) से भी ठेका मिला है।

एलएंडटी जियोस्ट्रक्चर कारोबार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल से एक ठेका मिला है।

लार्सन एंड टुब्रो भारत में निर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। एल एंड टी मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, रूस, मॉरीशस, अफ्रीका और सार्क देशों में निर्माण क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। 

कंपनी की स्थापना 1938 में मुंबई में दो डेनिश अभियंताओं ने की थी। हैनिंग होल्च लार्सन एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो नाम के दोस्तों ने भारत में निर्माण क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं को तलाशते हुए इस कंपनी की स्थापना की थी।

उल्लेखनीय है कि एलएंडटी ने ही गुजरात के सरदार सरोवर स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया था। भारतीय सरकार से उसे इसके लिए 3000 करोड़ का ठेका मिला था।

English summary :
The Larsen & Toubro (L & T) building branch has received contracts worth Rs 2,106 crore from various business sectors in the domestic market. The company gave its information on Wednesday.


Web Title: Statute of Unity constructor company L&T bagged contract of 2106 crores, BHEL will give most

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे