होली पर भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ाई

By भारती द्विवेदी | Published: March 1, 2018 12:39 PM2018-03-01T12:39:10+5:302018-03-01T12:39:10+5:30

बैंक ने अपने बैंक के बुर्जुग ग्राहकों का भी ख्याल रखा है। सात से पैंतालीस दिन के डिपॉजिट पर अब तक उन्हें 5.25 फीसदी ब्याज मिलता था। लेकिन अब उन्हें 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। 

state bank of india raise fix deposit interest rate on Holi | होली पर भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ाई

होली पर भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ाई

नई दिल्ली, 1 मार्च: भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहको के लिए खुशखबरी है। होली के मौके पर बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। इस ब्याज दर का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने एक करोड़ रुपये से कम की फिक्स डिपॉजिट कराया है। ब्याज दरों में ये बढ़ोत्तरी 0.10 फीसदी से लेकर .50 फीसदी तक की गई है। एसबीआई ने अलग-अलग मैच्योरिटी की नौ फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर को बढ़ाया है। बैंक की तरफ से ये नई ब्याज दर कल यानी 28 फरवरी से ही लागू हो गई हैं।

बैंक ने अपने बैंक के बुर्जुग ग्राहकों का भी ख्याल रखा है। सात से पैंतालीस दिन के डिपॉजिट पर अब तक उन्हें 5.25 फीसदी ब्याज मिलता था। लेकिन अब उन्हें 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। 

वहीं, 180 दिन से 210 दिन के फिक्स डिपॉडिट पर एसबीआई बुजुर्गों को 6.75 फीसदी की जगह अब 6.85 फीसदी ब्याज देगा। इसके अलावा दो से तीन साल,  तीन से पांच साल और पांच से दस साल के डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को अब सात फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले इन पर 6.5 फीसदी ब्याज मिल रहा था।

अगर आप 211 दिन से एक साल से कम की अवध‍ि के लिए एफडी खोल रहे हैं, तो इस पर आपको अब 6.25 फीसदी की बजाय 6.40 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। वहीं, आप एक साल के लिए एफडी खोल रहे हैं, तो आपको 6.40 फीसदी ही ब्याज मिलेगा। एक साल से ज्यादा और 455 दिन के डिपॉजिट पर आपको 6.25 फीसदी की बजाय 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. 456 से 2 साल से कम के एफडी पर भी  6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा।

वहीं, दो से तीन साल से कम के एफडी पर आपको अब 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले यह 6 फीसदी था। वहीं तीन से पांच साल से कम अवध‍ि के लिए आपको अब 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले यह 6 फीसदी था।

Web Title: state bank of india raise fix deposit interest rate on Holi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे