यूबीआई" यूनाइटेड बाय इंक द्वारा "सृजन संगम" कार्यक्रम का आयोजन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2023 03:09 PM2023-06-07T15:09:11+5:302023-06-07T15:11:02+5:30
यूनाइटेड बाय इंक (यूबीआई)- रचनात्मक कलाकारों को जोड़ने वाला एक वैश्विक मंच है। मंच का उद्देश्य रचनाकारों को उनके लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करना है।
मलेशिया में भारी सफलता के बाद, "यूबीआई" यूनाइटेड बाय इंक द्वारा "सृजन संगम" कार्यक्रम का आयोजन भारत में पहली बार 4 जून को वाशी के नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एनएमएसए) के सिल्वर जुबली डाइनिंग हाल में संपन्न हुआ।
यूनाइटेड बाय इंक (यूबीआई)- रचनात्मक कलाकारों को जोड़ने वाला एक वैश्विक मंच है। मंच का उद्देश्य रचनाकारों को उनके लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करना है। गत पाँच वर्षों से अपने विभिन्न कार्यक्रमों, ऑनलाइन ओपन माइक,कार्यशालाओं, एवं ऑनलाइन स्पर्धाओं आदि के माध्यम से साहित्यिक सृजन हेतु यह संस्था कार्यरत है।
नवोदित एवं स्थापित सभी लेखकों, कवियों, कहानीकारों, चित्रकारों, फोटोग्राफरों, गायकों, नर्तकों तथा अभिनेताओं तथा रंगमंच कर्मियों को जोड़ने वाला UBI एक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय है जिसकी स्थापना सपना शिवानी केकरे जी ने जो स्वयं एक लेखिका एवं कवि हैं, उनके द्वारा 2 फरवरी 2018 को की गई थी।
अनेक कलाकार जो अब तक केवल आभासी पटल के माध्यम से एक दूसरे से परिचित थे, आज पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिले। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विख्यात कवियत्री चित्रा देसाई जी रहीं। अपनी कविताओं के मोहपाश में बाँध कर उन्होंने शब्दों के युद्ध अयोध्या से लेकर धरा के विराट हृदय की बात कह कर पाठकों के दिलों को झकझोर दिया।
विशेष अतिथि निहारिका मिश्रा जी एवं कामेश्वरी कुलकर्णी थीं। समस्त विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम उद्घाटित हुआ। सर्वप्रथम देवश्री दासगुप्ता के मधुर स्वरों में सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
वयोवृद्ध उर्दू शायर सुरजीत सिंह जी (पुणे) की पुस्तक ' खुशबू ' द्वितीय संस्करण, डॉ. सुजाता चैटर्जी की अंग्रेजी काव्य पुस्तिका ' Wind Chimes ' एवं यू बी आई संस्थापिका श्रीमती सपना शिवानी केकरे द्वारा संकलित तथा श्रीमती दिव्या वेंकटेश्वरन द्वारा संपादित अंग्रेजी कहानी संग्रह ' Health warriors and survivors ' का विमोचन संपन्न हुआ।
नौ साल के ऋषभ कुमार का काव्य पाठ, श्री. सुरजीत सिंह जी, सौ. निहारिका मिश्रा जी, सौ. कामेश्वरी जी, डॉ. सुजाता चैटर्जी काव्य पाठ, श्री राहुल जोशी जी का गायन तथा पिचहत्तर वर्ष की मीना सक्सेना जी द्वारा घूमर नृत्य प्रस्तुति शाम के आकर्षण रहे। सभी वयोवृद्ध सदस्यों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
सभी समर्पित एवं क्रियाशील सदस्य श्री श्याम सुन्दर शर्मा, डॉ. शुचि शुक्ला, श्री. पीयूष मानके, सौ. दिव्या वेंकटेश्वरन, सौ. कल्पना स्वामी, डॉ. एकता कौर सचदेवा, डॉ. अपर्णा प्रधान को शाल श्री फल, मेडल, सम्मान चिन्ह तथा प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रदान करके गौरवान्वित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भोपाल से आई डॉ शुचि शुक्ला ने किया। पर्यावरण संरक्षण करने वाली ग्रीन शॉपी एवं मानसिक सेहत पर कार्य करने वाली बापू ट्रस्ट दोनों NGO को निशुल्क स्टॉल भी दिए गए। अंत में यू बी आई की विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा ओपन माइक के सहभागियों को प्रमाणपत्र तथा पदक प्रदान किए गए। आभार ज्ञापन संस्थापिका श्रीमती सपना केकरे जी ने किया।
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं: http://www.unitedbyink.org/