श्रीलंका के पूंजी बाजार राज्य मंत्री को देश के सेंट्रल बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया

By भाषा | Published: September 14, 2021 06:36 PM2021-09-14T18:36:48+5:302021-09-14T18:36:48+5:30

Sri Lanka's Minister of State for Capital Markets has been appointed as the new governor of the country's central bank | श्रीलंका के पूंजी बाजार राज्य मंत्री को देश के सेंट्रल बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया

श्रीलंका के पूंजी बाजार राज्य मंत्री को देश के सेंट्रल बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया

कोलंबो, 14 सितंबर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने मंगलवार को पूंजी बाजार की देखरेख करने वाले मौजूदा राज्य मंत्री अजित निवार्ड कबराल को देश के केन्द्रीय बैंक का प्रमुख नियुक्त कर दिया। यह नियुक्ति देश में गंभीर विदेशी मुद्रा संकट के बीच की गयी है।

सेंट्रल बैंक के गवर्नर के रूप में यह कबराल का दूसरा कार्यकाल होगा। वह इससे पहले एक जुलाई, 2006 से नौ जनवरी, 2015 तक संस्था के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं। पिछले साल अगस्त से वह मुद्रा और पूंजी बाजार राज्य मंत्री के रूप में काम कर रहे थे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 15 सितंबर से अजित निवार्ड कबराल को देश के केन्द्रीय बैंक का प्रमुख नियुक्त किया है।"

कोलंबो पेज अखबार के अनुसार, कबराल ने सोमवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, ताकि वह नया पद ग्रहण कर सकें। प्रोफेसर डब्ल्यू डी लक्ष्मण के सेंट्रल बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद पद रिक्त हो गया था।

विपक्षी नेताओं ने कबराल की नियुक्ति के आदेश का विरोध किया है। उनका कहना है कि कबराल पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन के गंभीर आरोप हैं और चूंकि वह सत्तारूढ़ दल के नेता हैं, उनकी नयी नियुक्ति से हितों का टकराव होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's Minister of State for Capital Markets has been appointed as the new governor of the country's central bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे