स्पाइसजेट ने दिल्ली-रास अल खैमाह उड़ान शुरू की
By भाषा | Updated: November 27, 2020 14:00 IST2020-11-27T14:00:12+5:302020-11-27T14:00:12+5:30

स्पाइसजेट ने दिल्ली-रास अल खैमाह उड़ान शुरू की
मुंबई, 27 नवंबर निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को बताया कि उसने दिल्ली से खाड़ी के शहर रास अल खैमाह (आरएके) के लिए अपनी उड़ान शुरू की है।
स्पाइसजेट की पहली उड़ान दिल्ली से आरएके शुक्रवार को पहुंची, जो उसका 12वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है।
कंपनी ने बताया कि यह उड़ान सप्ताह में दो दिन होगी। इसके तहत दिल्ली-आरएके रूट पर उड़ानें गुरुवार और रविवार को, तथा वापसी की उड़ानें शुक्रवार और सोमवार को संचालित की जाएंगी।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हमारे 12वें अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में रास अल खैमाह का जुड़ाव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमारे वाणिज्यिक परिचालन का एक बड़ा कदम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।