साउथ इंडियन बैंक का पहली तिमाही में लाभ 87 प्रतिशत घटकर 10.31 करोड़ रहा

By भाषा | Published: July 22, 2021 09:36 PM2021-07-22T21:36:29+5:302021-07-22T21:36:29+5:30

South Indian Bank's first quarter profit down 87 percent to 10.31 crore | साउथ इंडियन बैंक का पहली तिमाही में लाभ 87 प्रतिशत घटकर 10.31 करोड़ रहा

साउथ इंडियन बैंक का पहली तिमाही में लाभ 87 प्रतिशत घटकर 10.31 करोड़ रहा

नयी दिल्ली 22 जुलाई निजी क्षेत्र के साउथ इंडिया बैंक (एसआईबी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर उसका शुद्ध लाभ 87.4 प्रतिशत घटकर 10.31 करोड़ रुपये रहा।

इस दौरान बैंक की ब्याज आय कम रही और अवरुद्ध ऋण खातों के लिए नुकसान का प्रावधान ज्यादा करना पड़ा।

बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 81.65 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

पिछली तिमाही के आधार पर लाभ बढ़ा है। जनवरी-मार्च,2021 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 6.79 करोड़ रुपये था।

बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी आय घटकर 2,086.47 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,171.86 करोड़ रुपये थी।

बैंक को ब्याज के माध्यम से हासिल होने वाली आय भी इस दौरान कम हो कर 1,633.39 करोड़ रुपये रही। जो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 1,886.88 करोड़ रूपए थी। इसी तरह तिमाही के दौरान बैंक की निवेश और अन्य स्रोतों से होने वाली आय में भी गिरावट दर्ज की गई है।

बैंक का एनपीए भी अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बढ़कर 8.02 प्रतिशत पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 4.93 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Indian Bank's first quarter profit down 87 percent to 10.31 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे