सोना कॉमस्टार के आईपीओ को 2.28 गुना अधिक अभिदान मिला

By भाषा | Published: June 16, 2021 11:40 PM2021-06-16T23:40:01+5:302021-06-16T23:40:01+5:30

Sona Comstar's IPO got oversubscribed 2.28 times | सोना कॉमस्टार के आईपीओ को 2.28 गुना अधिक अभिदान मिला

सोना कॉमस्टार के आईपीओ को 2.28 गुना अधिक अभिदान मिला

नयी दिल्ली 16 जून वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फॉर्गिंग्स (सोना कॉमस्टार) के आरंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) को बुधवार आखिरी दिन तक कुल 2.28 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ में कुल 24,43,02,138 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई। बिक्री के लिए 10,71,05,262 शेयर प्रस्तुत किए गए हैं।

पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में 3.46 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 39 गुना और खुदरा वैयक्तिक निवेशकों की श्रेणी में रखे गए शेयरों के लिए 1.57 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

कंपनी कुल 5,550 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर और वर्तमान प्रवर्तकों के 5,250 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में बिक्री के प्रस्ताव (ओएफसी) के जरिए बेच रही है।

सोमवार को शुरू हुए इस निर्गम में आवेदन मूल्य 285-291 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रखा गया था। वही कंपनी ने एंकर निवेश के जरिये 2,498 करोड़ रुपये जुटाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sona Comstar's IPO got oversubscribed 2.28 times

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे