अर्थव्यवस्था में मंदीः सोना 39,670 रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर, चांदी 1,450 रुपये उछलकर 46,550 रुपये किलो हुई

By भाषा | Published: August 26, 2019 05:53 PM2019-08-26T17:53:10+5:302019-08-26T17:53:10+5:30

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत 1,450 रुपये के उछाल के साथ 46,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक विदेशों में मजबूती के रुख तथा रुपया कमजोर पड़ने से मुख्यतौर पर सोमवार को सोने का भाव 675 रुपये उछलकर 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Slowdown in economy: Gold at a record high of Rs 39,670, silver jumped by Rs 1,450 to Rs 46,550 per kg | अर्थव्यवस्था में मंदीः सोना 39,670 रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर, चांदी 1,450 रुपये उछलकर 46,550 रुपये किलो हुई

सर्राफा बाजार में सोना 39,670 रुपये प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Highlightsउल्लेखनीय है कि 20 अगस्त के बाद से सोना हर दिन नयी ऊंचाई को छू रहा है।वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी तथा वैश्विक आर्थिक नरमी के माहौल को देखते हुए निवेशकों में सर्राफा के प्रति आकर्षण बढ़ता गया।

वैश्विक बाजारों की तेजी और कमजोर रुपये से सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 39,670 रुपये प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सोने के दाम में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का रुख रहा। चांदी में भी तेजी का रुख रहा।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत 1,450 रुपये के उछाल के साथ 46,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक विदेशों में मजबूती के रुख तथा रुपया कमजोर पड़ने से मुख्यतौर पर सोमवार को सोने का भाव 675 रुपये उछलकर 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त के बाद से सोना हर दिन नयी ऊंचाई को छू रहा है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली के अलावा डालर के मुकाबले रुपये के कमजोर पड़ने तथा विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख से दाम में तेजी का रुख बना है।

जियोजित फाइनेंशल सर्विसेज के (जिंस शोध) विभाग के प्रमुख, हरीश वी. ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में (दिन के कारोबार के दौरान) सोना छह साल के नये उच्च स्तर 1,554.56 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छू गया। इसकी वजह अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध का निकट भविष्य में कोई हल नहीं निकलने के आसार को देखते हुए निवेशकों में सर्राफा मांग बढ़ जाना है।

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी तथा वैश्विक आर्थिक नरमी के माहौल को देखते हुए निवेशकों में सर्राफा के प्रति आकर्षण बढ़ता गया।’’ विदेशी निधियों की सतत धन निकासी के बीच बैंकों और आयातकों की मजबूत डॉलर मांग के कारण अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 42 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 72.02 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर जा पहुंचा।

न्यूयॉर्क में हाजिर सोने का भाव 1,529 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत भी तेजी दर्शाती 17.68 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छू गयी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 675 - 675 रुपये के उछाल के साथ क्रमश: 39,670 रुपये 39,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

गिन्नी की कीमत भी 700 रुपये उछलकर 29,500 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गई। ‘जन्माष्टमी’ पर्व के मौके पर शनिवार को सर्राफा बाजार बंद था। इस बीच, हाजिर चांदी 1,450 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 46,550 रुपये किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 1,625 रुपये बढ़कर 45,291 रुपये प्रति किलो हो गया।

चांदी सिक्का में मांग अच्छी रही और इसकी कीमत 3,000 रुपये की जबर्दस्त तेजी के साथ लिवाल 94,000 रुपये और बिकवाल 95,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बोली गई। 

Web Title: Slowdown in economy: Gold at a record high of Rs 39,670, silver jumped by Rs 1,450 to Rs 46,550 per kg

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे