छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50,580 करोड़ रुपये बढ़ा, SBI और ICICI बैंक को सर्वाधिक लाभ

By भाषा | Published: September 15, 2019 10:41 AM2019-09-15T10:41:05+5:302019-09-15T10:41:05+5:30

सेंसेक्स में शामिल 10 शीर्ष कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 50,580.35 करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक रहे

Six companies have a market capitalization of Rs 50,580 crore, the highest profit for SBI and ICICI Bank | छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50,580 करोड़ रुपये बढ़ा, SBI और ICICI बैंक को सर्वाधिक लाभ

छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50,580 करोड़ रुपये बढ़ा, SBI और ICICI बैंक को सर्वाधिक लाभ

Highlightsटाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और आईटीसी नुकसान में रही। सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक रहे।

सेंसेक्स में शामिल 10 शीर्ष कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 50,580.35 करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक रहे। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और आईटीसी नुकसान में रही।

एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 15,841.19 करोड़ रुपये बढ़कर 2,60,330.92 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में 14,062.37 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 2,66,874.13 करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,011.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,83,330.41 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 7,695.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,60,062.95 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 3,036.27 करोड़ रुपये बढ़कर 6,17,170.55 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 1,933.44 करोड़ रुपये बढ़कर 7,76,891.25 करोड़ रुपये रहा।

इसके विपरीत टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 21,125.9 करोड़ रुपये घटकर 8,03,516.90 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 4,914 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह 2,94,778.17 करोड़ रुपये रहा। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,724.55 करोड़ रुपये घटकर 3,56,123.44 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 2,998.26 करोड़ रुपये घटकर 3,90,705.28 करोड़ रुपये रहा।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स में 403.22 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी।

Web Title: Six companies have a market capitalization of Rs 50,580 crore, the highest profit for SBI and ICICI Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे