श्रीराम प्रोपर्टीज आईपीओ से जुटाएगी 1250 करोड़ रुपये, सेबी के पास जमा कराया दस्तावेज!

By भाषा | Published: December 25, 2018 04:06 AM2018-12-25T04:06:50+5:302018-12-25T04:41:01+5:30

आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग कर्ज लौटाने तथा कंपनी के सामान्य कार्यों पर किया जाएगा। इक्विटी शेयर बीएसई और नेशनल स्टाक एक्सचेंज दोनों में सूचीबद्ध होंगे।

Shriram Properties to raise Rs 1250 crore from IPO, submit documents to SEBI! | श्रीराम प्रोपर्टीज आईपीओ से जुटाएगी 1250 करोड़ रुपये, सेबी के पास जमा कराया दस्तावेज!

श्रीराम प्रोपर्टीज आईपीओ से जुटाएगी 1250 करोड़ रुपये, सेबी के पास जमा कराया दस्तावेज!

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर: जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी श्रीराम प्रोपर्टीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये विवरण दस्तावेज सेबी के पास जमा कराया है। कंपनी की प्रस्तावित आईपीओ के जरिये 1,250 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

सूत्रों ने कहा कि आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये मूल्य तक के नए शेयर प्राथमिक बाजार में जारी करेगी। इसके अलावा टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विस और टीपीजी एशिया समेत मौजूदा शेयरधारक 42,403,271 शेयर अपने पास से शेयर बाजार में बेचने की पेशकश करेंगे।

इस निर्गम में करीब 1,250 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। सूत्रों के मुताबिक आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग कर्ज लौटाने तथा कंपनी के सामान्य कार्यों पर किया जाएगा। इक्विटी शेयर बीएसई और नेशनल स्टाक एक्सचेंज दोनों में सूचीबद्ध होंगे।

Web Title: Shriram Properties to raise Rs 1250 crore from IPO, submit documents to SEBI!

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे