Shree Anna Scheme: भारतीय सेना ने राशन में ‘श्री अन्न’ के इस्तेमाल की दोबारा शुरुआत की, जानें क्या है और इसके फायदे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 22, 2023 06:19 PM2023-03-22T18:19:06+5:302023-03-22T18:21:16+5:30

Shree Anna Scheme: संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के आलोक में श्री अन्न के उपभोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना ने मोटे अनाज के आटे की शुरुआत सैनिकों के लिए की है।

Shree Anna Scheme Indian Army reintroduced use 'Shri Anna' in ration know what its benefits | Shree Anna Scheme: भारतीय सेना ने राशन में ‘श्री अन्न’ के इस्तेमाल की दोबारा शुरुआत की, जानें क्या है और इसके फायदे

भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल है।

Next
Highlightsसेना ने करीब पांच दशक पहले गेहूं के आटे की वजह से मोटे अनाज का इस्तेमाल बंद कर दिया था।श्री अन्न से बने व्यंजन सेहत के लिए लाभदायक साबित हुए हैं।भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल है।

Shree Anna Scheme: भारतीय सेना ने जवानों के राशन में श्री अन्न (मिलेट्स) आटे की शुरुआत की है ताकि पोषण से भरपूर मोटे अनाज की खपत को बढ़ाया जा सके। सेना ने करीब पांच दशक पहले गेहूं के आटे की वजह से मोटे अनाज का इस्तेमाल बंद कर दिया था।

सेना ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह फैसला सैनिकों को स्थानीय और पांरपरिक अनाज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। सेना ने बताया, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के आलोक में श्री अन्न के उपभोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना ने मोटे अनाज के आटे की शुरुआत सैनिकों के लिए की है।

यह जवानों को स्थानीय और पांरपरिक अनाज की आपूर्ति करने का ऐतिहासिक फैसला है जिसे करीब पांच दशक पहले गेहूं के आटे की वजह से बंद कर दिया गया था।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘पांरपरिक रूप से श्री अन्न से बने व्यंजन सेहत के लिए लाभदायक साबित हुए हैं और हमारी भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल है।

इससे जीवनशैली संबंधी बीमारियों के असर को कम करने और सैनिकों में संतुष्टि भाव लाने में मदद मिलेगी। अब से सभी पदों पर आसीन सेना के जवानों के दैनिक भोजन में ‘श्री अन्न’ अभिन्न अंग होगा।’’ उल्लेखनीय है कि सरकार ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए सेना को कुल राशन में से 25 प्रतिशत तक श्री अन्न खरीदने के लिए अधिकृत किया है। यह खरीद विकल्प और मांग पर आधारित होगी और इसके तहत बाजरा, ज्वार और रागी के आटे का विकल्प होगा। 

Web Title: Shree Anna Scheme Indian Army reintroduced use 'Shri Anna' in ration know what its benefits

कारोबार से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे