एयर इंडिया को झटका, बकाये का भुगतान न करने पर पेट्रोलियम कंपनियों ने छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोकी

By भाषा | Published: August 22, 2019 08:54 PM2019-08-22T20:54:19+5:302019-08-22T20:54:19+5:30

राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी ओएमसी ने दोपहर करीब चार बजे कोचीन, विशाखापत्तनम, मोहाली, रांची, पुणे और पटना हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोक दी है।

Shock to Air India; Petroleum companies stop fuel supply at six airports due to non-payment of dues | एयर इंडिया को झटका, बकाये का भुगतान न करने पर पेट्रोलियम कंपनियों ने छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोकी

एयरलाइन अपनी देनदारियों के मुद्दों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Highlightsहालांकि उन्होंने बताया कि एयरलाइन के विमानों का संचालन सामान्य है और अभी उस पर कोई असर नहीं पड़ा है।एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इक्विटी सहयोग के बिना एयर इंडिया अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती।’’

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने बृहस्पतिवार दोपहर को बकाये का भुगतान न करने को लेकर छह हवाईअड्डों पर एयर इंडिया को ईंधन की आपूर्ति रोक दी।

एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने बताया कि एयरलाइन के विमानों का संचालन सामान्य है और अभी उस पर कोई असर नहीं पड़ा है। राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी ओएमसी ने दोपहर करीब चार बजे कोचीन, विशाखापत्तनम, मोहाली, रांची, पुणे और पटना हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोक दी है।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इक्विटी सहयोग के बिना एयर इंडिया अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, इस वित्त वर्ष में हमारा वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा है और हम अच्छे मुनाफे की ओर बढ़ रहे हैं। एयरलाइन अपनी देनदारियों के मुद्दों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’’ 

Web Title: Shock to Air India; Petroleum companies stop fuel supply at six airports due to non-payment of dues

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे