कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार झूमा, फेसबुक-जियो डील से सेंसेक्स-निफ्टी में आई उछाल, RIL के शेयर 7 फीसदी चढ़े

By भाषा | Published: April 22, 2020 11:07 AM2020-04-22T11:07:28+5:302020-04-22T11:44:27+5:30

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने बुधवार को मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में करीब 43,574 करोड़ रुपये निवेश का करार किया है.

Sharp jump in RIL pushes Sensex higher; market breadth favours declines | कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार झूमा, फेसबुक-जियो डील से सेंसेक्स-निफ्टी में आई उछाल, RIL के शेयर 7 फीसदी चढ़े

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsरुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचारिलायंस के अलावा सन फार्मा, एशियन पेंट्स, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस में भी तेजी देखने को मिली

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से बाजार को मजबूती मिली, जबकि वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों ने बाजार की धारणा को कमजोर किया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 30,856.14 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 130.78 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 30,767.49 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 17.50 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,998.95 पर था।

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में सबसे अधिक सात प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। फेसबुक के जियो प्लेटफार्म्स में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब अमरीकी डालर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा के बाद रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा सन फार्मा, एशियन पेंट्स, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस में भी तेजी देखने को मिली।

दूसरी ओर ओएनजीसी, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,011.29 अंक या 3.20 प्रतिशत कम होकर 30,636.71 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 280.40 अंक या 3.03 प्रतिशत लुढ़ककर 8,981.45 पर आ गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 2,095.23 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा। 

English summary :
Reliance Industries (RIL) was the biggest gainer in the Sensex by 7%. Reliance shares gained momentum after Facebook announced an investment of US $5.7 billion (Rs 43,574 crore) to buy a 10% stake in Jio Platforms.


Web Title: Sharp jump in RIL pushes Sensex higher; market breadth favours declines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे