ओमीक्रोन के डर ने शेयर बाजार का किया बुरा हाल, 10 मिनट में निवेशकों को 10 लाख करोड़ का नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2021 10:50 AM2021-12-20T10:50:51+5:302021-12-20T10:55:51+5:30

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को शुरुआती कारोबार में 10.47 लाख करोड़ रुपये गिरकर 253.56 लाख करोड़ रुपये रह गया।

Share Market update amid Omicron fear globally Investors lose Rs 10 lakh crore within minutes | ओमीक्रोन के डर ने शेयर बाजार का किया बुरा हाल, 10 मिनट में निवेशकों को 10 लाख करोड़ का नुकसान

ओमीक्रोन के डर ने शेयर बाजार का किया बुरा हाल (फाइल फोटो)

मुबई: कोरोना के ओमाइक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों और ऐसे में वैश्विक स्तर पर करोबार में सुधार के लिए खतरे की आशंका का असर शेयर बाजार पर भी नजर आने लगा है। सोमवार को बाजार खुलने के साथ महज 10 मिनट में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

दरअसल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में 10.47 लाख करोड़ रुपये गिरकर 253.56 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले सत्र में बाजार पूंजीकरण 264.03 लाख करोड़ रुपये था।

ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच वैश्विक सुधार के लिए खतरे के कारण वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के अनुरूप बेंचमार्क सूचकांकों के दुर्घटनाग्रस्त होने से निवेशकों को खुलने के 10 मिनट के भीतर बाजार की संपत्ति में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1,000 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,028.61 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 55,983.13 पर था। 

इसी तरह निफ्टी 307.50 अंक या 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 16,677.70 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 

सन फार्मा हरे निशान पर

शुरुआती कारोबार में केवल सन फार्मा हरे निशान में नजर आई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 889.40 अंक या 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,011.74 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 263.20 अंक या 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,069.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.45 प्रतिशत गिरकर 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Share Market update amid Omicron fear globally Investors lose Rs 10 lakh crore within minutes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे