Share Market Today: एक दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2025 10:36 IST2025-06-24T10:35:53+5:302025-06-24T10:36:30+5:30
Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम समझौते की घोषणा के बाद वैश्विक राहत रैली को देखते हुए, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने बढ़त हासिल की।

Share Market Today: एक दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त
Share Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी और पश्चिम एशिया संघर्ष में संभावित कमी की उम्मीद के बीच ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच मंगलवार को घेरलू शेयर बाजारों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में उछाल आया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 930.7 अंक की बढ़त के साथ 82,827.49 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 278.95 अंक चढ़कर 25,250.85 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को नुकसान हुआ।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,874.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,591.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।