Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, जानें क्या है आज शेयर मार्किट का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2024 02:52 PM2024-11-13T14:52:38+5:302024-11-13T14:52:44+5:30

Share Market Today: खुदरा मुद्रास्फीति के अक्टूबर में 14 महीने के उच्च स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंचने तथा विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।

Share Market Today Decline in the stock market, know what is the condition of the stock market today | Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, जानें क्या है आज शेयर मार्किट का हाल

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, जानें क्या है आज शेयर मार्किट का हाल

Share Market Today: खुदरा मुद्रास्फीति के अक्टूबर में 14 महीने के उच्च स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंचने तथा विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान ने भी बाजार को प्रभावित किया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 239.69 अंक की गिरावट के साथ 78,435.49 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 103.15 अंक फिसलकर 23,780.30 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, सन फार्मा, नेस्ले और आईटीसी के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।

वहीं टाइटन, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई, जो इससे सितंबर में 5.49 प्रतिशत थी। मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ी है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,024.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Share Market Today Decline in the stock market, know what is the condition of the stock market today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे