शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 40 हजार के ऊपर गया, निफ्टी भी 12 हजार के पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2019 09:52 AM2019-05-31T09:52:40+5:302019-05-31T09:52:40+5:30

इससे पहले गुरुवार शाम सेंसेक्ट 329.92 अंक और करीब 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,831.97 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

share market Sensex touches 40,018.24 up by 186.27 pointt nifty above 12,000 | शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 40 हजार के ऊपर गया, निफ्टी भी 12 हजार के पार

शेयर बाजार में बढ़त

Highlightsबंबई शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी बढ़त के साथ खुलेसेसेंक्स शुरुआती कारोबार में ही 40 हजार से पार पहुंच गया, निफ्टी में भी तेजी

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला और 186.37 अंक उछल कर एक बार फिर 40 हजार को पार कर गया। वहीं, निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 12,000 के पार चला गया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स को करीब 150 अंकों की उछाल हासिल हुई। सुबह 9.20 तक सेसेंक्स 189.18 अंक ऊपर 40,021 पर था जबकि निफ्टी भी 12,003.95 पर था।

खासकर, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल के शेयरों में उछाल रहा। इसके अलावा एचीएफसी बैंक, टीसीएस और लर्सेन एंड टर्बो के शेयर भी अब कर के कारोबार में ऊपर चढ़ते नजर आये। कारोबारियों ने कहा कि निवेशक मार्च तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

मार्च तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आज दिन में जारी होने वाले हैं। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,664.74 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,122.60 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। एशियाई बाजारों में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में मिला जुला रुख देखने को मिला।

इससे पहले गुरुवार शाम सेंसेक्स 329.92 अंक और करीब 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,831.97 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। 


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.80 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,945.90 अंक के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। मई माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटाने के दिन निफ्टी में भी 85 अंक की तेजी आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार में उछाल आया।  

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी 3.44 प्रतिशत लाभ में रहा। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 2.33 प्रतिशत की बढ़त रही। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, इंडसइंडस बैंक और वेदांता के शेयर 2.39 प्रतिशत तक टूट गए। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका-चीन व्यापार विवाद, कच्चे तेल के दाम बाजार का रुख तय करेंगे। गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।

Web Title: share market Sensex touches 40,018.24 up by 186.27 pointt nifty above 12,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे