Share Market: सेंसेक्स में 646 अंक की तेजी, निफ्टी 11,300 अंक के पार

By भाषा | Published: October 9, 2019 05:01 PM2019-10-09T17:01:43+5:302019-10-09T17:01:43+5:30

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 5.45 प्रतिशत की तेजी में रही। इसके बाद भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा। येस बैंक को सर्वाधिक 5.26 प्रतिशत का नुकसान हुआ।

share market: Sensex rises 646 points, Nifty crosses 11,300 points | Share Market: सेंसेक्स में 646 अंक की तेजी, निफ्टी 11,300 अंक के पार

मंगलवार को दशहरा के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे।

Highlightsसेंसेक्स करीब 646 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 5.45 प्रतिशत की तेजी में रही।

बैंकिंग, वित्त तथा धातु कंपनियों की तेजी के दम पर बुधवार को सेंसेक्स करीब 646 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,177.95 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 186.90 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की मजबूती लेकर 11,313.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 5.45 प्रतिशत की तेजी में रही। इसके बाद भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा। येस बैंक को सर्वाधिक 5.26 प्रतिशत का नुकसान हुआ।

इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, आईटीसी, टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयर 2.65 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे। मंगलवार को दशहरा के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे। रुपया कारोबार के दौरान तीन पैसे की गिरावट के साथ 70.98 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.93 प्रतिशत की बढ़त पर चल रहा था। अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लेकर जारी आशंकाओं के कारण एशियाई बाजार मिश्रित रहे। 

Web Title: share market: Sensex rises 646 points, Nifty crosses 11,300 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे