Share Market: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी 12,100 अंक के पार

By भाषा | Published: January 29, 2020 11:05 AM2020-01-29T11:05:57+5:302020-01-29T11:05:57+5:30

सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा लाभ में बना हुआ है। इसका भाव दो प्रतिशत से अधिक ऊपर चल रहा है। इसके अलावा इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में भी तेजी बनी हुई है।

share market: Sensex rises 200 points, Nifty crosses 12,100 points | Share Market: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी 12,100 अंक के पार

बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 214.51 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 41,181.37 अंक पर चल रहा है।

Highlightsशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बुधवार को 200 अंक से ज्यादा चढ़ गया। टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर में गिरावट का रुख देखा गया

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बुधवार को 200 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इसकी प्रमुख वजह धातु, वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में सुधार होना है। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 214.51 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 41,181.37 अंक पर चल रहा है।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 71.35 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,127 अंक पर चल रहा है। सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा लाभ में बना हुआ है। इसका भाव दो प्रतिशत से अधिक ऊपर चल रहा है। इसके अलावा इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में भी तेजी बनी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर में गिरावट का रुख देखा गया। ब्रोकरों के अनुसार, वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार और आगामी बजट में आर्थिक वृद्धि के उपाय किए जाने की उम्मीद में बाजार में तेजी का रुख देखा गया है।

इसके अलावा जनवरी डेरीवेटिवों में कारोबार का अंतिम दिन निकट आने के चलते भी बाजार में तेजी देखी गयी है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 40,966.86 अंक पर और निफ्टी 12,055.80 अंक पर बंद हुआ था। 

Web Title: share market: Sensex rises 200 points, Nifty crosses 12,100 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे