Share market: सेंसेक्स रिकार्ड ऊंचाई से आया नीचे, 68 अंक टूटा

By भाषा | Published: November 26, 2019 04:39 PM2019-11-26T16:39:01+5:302019-11-26T16:39:01+5:30

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकार्ड 12,132.45 अंक से नीचे आ गया और 36.05 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथद 12,037.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही।

Share market: Sensex falls below record high, breaks 68 points | Share market: सेंसेक्स रिकार्ड ऊंचाई से आया नीचे, 68 अंक टूटा

कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 41,120.28 अंक तक चला गया था।

Highlightsसेंसेक्स मंगलवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आ गया और 68 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आ गया और 68 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 41,120.28 अंक तक चला गया था। हालांकि अंत में यह 67.93 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,821.30 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकार्ड 12,132.45 अंक से नीचे आ गया और 36.05 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथद 12,037.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। इसमें 4.34 प्रतिशत की गिरावट आयी। उसके बाद क्रमश: पावर ग्रिड (2.26 प्रतिशत), सन फार्मा (1.75 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.67 प्रतिशत) और टीसीएस (1.60 प्रतिशत) का स्थान रहा।

वहीं दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक 2.26 प्रतिशत, इंडस इंड बैंक 1.46 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.17 प्रतिशत और आईटीसी 0.52 प्रतिशत मजबूत हुए। विश्लेशकों के अनुसार हालांकि वृहत आर्थिक आंकड़े अभी सकारात्मक नहीं हुए है और कंपनियों की आय में वृद्धि की गति भी धीमी है, इसके बावजूद निवेशक पर्याप्त नकदी की उपलब्धता, अनबिके मकानों की संख्या में धीरे-धीरे कमी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने जैसी चीजों से उत्साहित हैं।

कारोबारियों के अनुसार उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफावसूली से शेयर बाजारों में तेजी बरकरार नहीं रह पायी। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई और जापान का तोक्यो बढ़त में रहा जबकि हांगकांग और दक्षिण कोरिया का सियोल बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। 

Web Title: Share market: Sensex falls below record high, breaks 68 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे