Share Market: बैंकों के महाविलय के बाद खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में भारी गिरावट 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2019 11:21 AM2019-09-03T11:21:57+5:302019-09-03T11:52:12+5:30

वहीं, बैंकों और निर्यातकों से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के बीच घरेलू शेयर बाजार की खराब शुरुआत से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 67 पैसे गिरकर 72.09 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

Share Market: Sensex down by 421.93 points know nifty today | Share Market: बैंकों के महाविलय के बाद खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में भारी गिरावट 

Share Market: बैंकों के महाविलय के बाद खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में भारी गिरावट 

Highlightsगणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार को शेयर बाजार बंद था। दूसरी ओर टेक महिंद्रा , एचसीएल टेक , टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में दो प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।

मोदी सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को मर्ज कर 4 बड़े बैंक बनाए जाने की घोषणा और गणेश चतुर्थी त्योहार के बाद मंगलवार (3 सितंबर) को पहली बार शेयर बाजार खुला। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई। 

कमजोर घरेलू और वैश्विक रुख के बीच वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 419 अंक गिर गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 419.93 अंक यानी 1.12 प्रतिशत गिरकर 36,912.86 अंक पर आ गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 127.55 अंक यानी 1.16 प्रतिशत लुढ़क कर 10,895.70 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स , टाटा स्टील , आईसीआईसीआई बैंक , ओएनजीसी , एचडीएफसी , महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), एनटीपीसी , वेदांता , आईटीसी और एसबीआई में रही। इनके शेयर चार प्रतिशत तक गिर गए।

वहीं , दूसरी ओर टेक महिंद्रा , एचसीएल टेक , टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में दो प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। कारोबारियों के मुताबिक , कमजोर वृह्द आर्थिक आंकड़ों और अगस्त में वाहन कंपनियों की बिक्री घटने से शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है।

गणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार को शेयर बाजार बंद था। शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,162.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,502.27 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे।

(पीटीआई न्यूज एजेंसी से इनपुट)

English summary :
The stock market opened for the first time on Tuesday (September 3) after the Modi government announced the merger of 10 public sector banks to form 4 big banks and Ganesh Chaturthi festival. In early trading on the stock market, the Sensex recorded a steep decline.


Web Title: Share Market: Sensex down by 421.93 points know nifty today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे