Share Market: सेंसेक्स पहली बार 42 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल

By भाषा | Published: January 16, 2020 10:01 AM2020-01-16T10:01:07+5:302020-01-16T10:01:07+5:30

इससे पहले बुध बैंक शेयरों पर दबाव और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी बुधवार को थम गई थी।

Share market: Sensex crosses 42 thousand for the first time, Nifty also bounces Live updates | Share Market: सेंसेक्स पहली बार 42 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल

Share Market: सेंसेक्स पहली बार 42 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल

Highlightsशुरुआती कारोबार में 134.58 अंक चढ़ा। निफ्टी भी 32.35 अंक चढ़कर 12,375.65 के स्तर पर पहुंचा।

सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 42,000 का स्तर, शुरुआती कारोबार में 134.58 अंक चढ़ा। निफ्टी भी 32.35 अंक चढ़कर 12,375.65 के स्तर पर पहुंचा। इससे पहले बुधवार (15 जनवरी) को बैंक शेयरों पर दबाव और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी बुधवार को थम गई थी।

तिमाही नतीजों में बैंकों का एनपीए अनुमान से अधिक रहने से उनके शेयरों में गिरावट देखी गई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद 79.90 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 41,872.73 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक यानी 0.15 प्रतिशत टूटकर 12,343.30 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन मंगलवार को नयी ऊंचाई पर बंद हुए थे। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 5.44 प्रतिशत की गिरावट रही। 

Web Title: Share market: Sensex crosses 42 thousand for the first time, Nifty also bounces Live updates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे