Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में बढ़ाई बढ़त, जानें आज क्या है शेयर बाजार का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 15, 2025 10:49 AM2025-01-15T10:49:09+5:302025-01-15T10:49:45+5:30

Share Market: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे

Share Market Sensex and Nifty increased their gains in early trade know what is condition of the share market today | Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में बढ़ाई बढ़त, जानें आज क्या है शेयर बाजार का हाल

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में बढ़ाई बढ़त, जानें आज क्या है शेयर बाजार का हाल

Share Market: घेरलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 401.53 अंक चढ़कर 76,901.16 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 97.5 अंक की बढ़त के साथ 23,273.55 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।

वहीं बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Web Title: Share Market Sensex and Nifty increased their gains in early trade know what is condition of the share market today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे