सेंसेक्स 50 हजार के करीब पहुंचा, सोना और चांदी में तेजी, रुपया मजबूत 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2021 07:38 PM2021-01-12T19:38:13+5:302021-01-12T19:39:55+5:30

रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार तुलनात्मक आधार पर बैंकों का सकल एनपीए सितंबर 2021 तक बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो सकता है जो सितंबर 2020 में 7.5 प्रतिशत था।

share market sensex 49,517, Nifty 14,563 gold and silver rise rupee vs dollar reserve bank of india | सेंसेक्स 50 हजार के करीब पहुंचा, सोना और चांदी में तेजी, रुपया मजबूत 

कारोबार के दौरान यह 14,590.65 अंक के रिकार्ड स्तर तक गया। (file photo)

Highlightsरिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में लिवाली के जोर से यह तेजी आयी।निफ्टी 78.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,563.45 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा।

मुंबईःशेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। आज बीएसई सेंसेक्स 49,517 पर समाप्त हुआ, जबकि 50-स्टॉक एनएसई निफ्टी 14,563 पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा था कि बैंकों का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात इस साल सितंबर तक आधार परिदृश्य में दोगुना होकर 13.5% तक पहुंच सकता है जबकि उच्चतर स्तर पर यह 14.8% तक पहुंचने की उम्मीद है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह के बीच अनुकूल घरेलू गतिविधियों से बाजार में यह तेजी आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में यह गिरावट से उबरते हुए एक समय 49,569.14 अंक के रिकार्ड स्तर तक चला गया।

अंत में 247.79 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,517.11 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में लिवाली के जोर से यह तेजी आयी।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,563.45 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 14,590.65 अंक के रिकार्ड स्तर तक गया। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा। इसमें 3.65 प्रतिशत की तेजी आयी।

भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी लाभ में रहीं। सेंसेक्स की तेजी में बड़ी हिस्सेदारी आरआईएल और एचडीएफसी बैंक की है। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एशियन पेंट्स, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, टाइटन और कोटक बैंक शामिल हैं।

रुपया हानि से उबरा, 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

घरेलू शेयर बाजार में सुधार के रुख और डॉलर सूचकांक के कमजोर रहने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.42 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की तेजी दर्शाता बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान यह 73.24 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर और 73.44 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया। इससे पहले सोमवार को रुपया 73.40 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 90.38 अंक रह गया।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.71 प्रतिशत बढ़कर 56.61 डालर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने सोमवार को 3,138.90 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। 

सोना 297 रुपये मजबूत, चांदी में 1,404 रुपये की तेजी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सोना 297 रुपये बढ़कर 48,946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,404 रुपये की तेजी के साथ 65,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,976 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मजबूत होकर 1,858 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी लाभ के साथ 25.39 डॉलर प्रति औंस पर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर निवेशक सतर्क हो गये और सोने की कीमतों में मजबूती आई। संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ने से आर्थिक सुधार को लेकर चिंता बढ़ी है, जिससे सर्राफा की लिवाली बढ़ गई।’’ 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: share market sensex 49,517, Nifty 14,563 gold and silver rise rupee vs dollar reserve bank of india

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे