NSE में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी, ट्रेडिंग की गई बंद, नहीं मिल रहा है लाइव डेटा

By विनीत कुमार | Published: February 24, 2021 01:08 PM2021-02-24T13:08:14+5:302021-02-24T13:34:41+5:30

एनएसई में तकनीकी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस कारण ट्रेडिंग को बुधवार को बंद करना पड़ा है। एनएसई ने कहा है कि समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश जारी है।

Share Market NSE trading Halted after technical glitch | NSE में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी, ट्रेडिंग की गई बंद, नहीं मिल रहा है लाइव डेटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी गड़बड़ी (फाइल फोटो)

Highlightsनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ट्रे़डिंग रुकी, तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिश जारीएनएसई ने बताया है कि सभी सेंगमेंट में ट्रेडिंग को सुबह 11.40 बजे रोक दिया गयाब्रोकर्स ने क्लाएंट्स बीएसई का इस्तेमाल करने की सलाह दी है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में बुधवार को आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण अचानक ट्रेडिंग को बंद करना पड़ा है। एनएसई ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया है कि उसके पास दो मुख्य सर्विस प्रोवाइडर्स हैं जिनसे टेलिकॉम लिंक मिलता है। 

एनएसई के अनुसार दोनों सर्विस प्रोवाइडर्स ने उनके लिंक्स के साथ गड़बड़ी का बात कही है। इसी का असर एनएसई पर पड़ा है। इस गड़बड़ी के कारण स्टॉक्स तो अपडेट हो रहे हैं, लेकिन इंडेक्स में कोई अपडेट नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि ट्रेडिंग को रोका गया।

एनएसई ने बताया है कि सिस्टम को ठीक करने की कोशिश लगातार की जा रही है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण सुबह 11.40 बजे सभी सेगमेंट्स को बंद किया गया और समस्या को ठीक करने का प्रयास हो रहा है। 

बहरहाल, जानकारों के अनुसार इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेडर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स की मांग ये भी है कि ट्रेडिंग के लिए बाजार के कई घंटे खराब हो चुके हैं, ऐसे में NSE को ट्रेडिंग का समय आगे बढ़ाना चाहिए।

वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सामान्य कारोबार जारी है। ऐसे में ब्रोकर्स ने अपने क्लाएंट्स को बीएसई का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

ये पहली बार नहीं है जब एनएसई में कोई तकनीकी गड़बड़ी आई हो। इससे पहले पिछले साल भी इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी सामने आई थी। इसके लिए सेबी ने एनएसई पर जुर्माना भी लगाया था।

Web Title: Share Market NSE trading Halted after technical glitch

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे