शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 9,200 के स्तर के करीब

By भाषा | Published: April 15, 2020 10:43 AM2020-04-15T10:43:36+5:302020-04-15T10:43:36+5:30

आज अमेरिकी शेयर बाजारों में भी तेजी देखी गई है. पिछले सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

share Market LIVE Sensex zooms 600 points, Nifty above 9,200 | शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 9,200 के स्तर के करीब

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsसेंसेक्स में सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयर सन फार्मा, एलएंडटी, एचयूएल, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक रहे। ओएनजीसी, मारुति, कोटक बैंक और टाइटन में गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी में बढ़त देखने को मिली। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक गिरावट को लेकर कारोबारियों में चिंता बनी हुई है।

शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 31,400.36 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 639.83 अंक या 2.08 प्रतिशत बढ़कर 31,329.85 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 187.20 अंक या 2.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,181.05 अंक पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयर सन फार्मा, एलएंडटी, एचयूएल, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक रहे।

दूसरी ओर ओएनजीसी, मारुति, कोटक बैंक और टाइटन में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र में 469.60 अंक या 1.51 प्रतिशत गिरकर 30,690.02 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 118.05 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 8,993.85 पर बंद हुआ। अंबेडकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को बाजार बंद थे। 

Web Title: share Market LIVE Sensex zooms 600 points, Nifty above 9,200

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे