गिरावट के बांद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 222 अंकों की तेजी के साथ बंद, आईटी शेयर फिसले

By भाषा | Published: April 16, 2020 05:59 PM2020-04-16T17:59:53+5:302020-04-16T17:59:53+5:30

वैश्विक स्तर पर इस महामारी से अब तक 1.37 लाख लोगों की जान गई है और 20 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा। हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

Share bazar: Sensex recovers from early fall, gained 223 points, IT shares slipped | गिरावट के बांद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 222 अंकों की तेजी के साथ बंद, आईटी शेयर फिसले

अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया 43 पैसे टूटकर अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर 76.87 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

Highlightsबृहस्पतिवार को सेंसेक्स 223 अंक चढ़ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक 5.84 प्रतिशत के लाभ में रहा।

मुंबई: कोविड-19 की वजह से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के उम्मीद से कमजोर परिणाम के बावजूद बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 223 अंक चढ़ गया। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स टूटा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद दिन में कारोबार के दौरान 784 अंक ऊपर-नीचे हुआ। अंत में यह 222.80 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,602.61 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.50 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,992.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक 5.84 प्रतिशत के लाभ में रहा। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.52 प्रतिशत, टाइटन 3.87 प्रतिशत, एलएंडटी 3.65 प्रतिशत, एसबीआई 3.46 प्रतिशत और सनफार्मा 3.37 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक का शेयर 3.97 प्रतिशत टूट गया। टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी नुकसान में रहे। आईटी कंपनी विप्रो का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत घट गया है। कंपनी का तिमाही नतीजा बुधवार को आया।

इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 महामारी की वजह से चालू तिमाही के लिए अपनी आमदनी का कोई अनुमान नहीं दिया है। इससे आईटी कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा रुपये में गिरावट की वजह से बाजार का लाभ सीमित रहा। अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया 43 पैसे टूटकर अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर 76.87 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार आज अधिक सतर्क था। विप्रो की आमदनी पर टिप्पणी से आईटी शेयरों में गिरावट आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के परिणाम से तस्वीर अधिक स्पष्ट हो सकेगी कि इस महामारी का आईटी क्षेत्र पर क्या प्रभाव हुआ है।’’ आनंद राठी के प्रमुख इक्विटी शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच घरेलू बाजार नरम खुले। कोरोना वायरस की वजह से धारणा प्रभावित हुई। राठी ने कहा कि दोपहर के कारोबार में बाजार में कुछ तेजी आई क्योंकि कारोबारियों और निवेशकों ने कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली की।

सोलंकी ने कहा कि आईटी क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा। विप्रो के नतीजों के बाद कंपनी की टिप्पणी कोविड-19 के प्रभाव को लेकर स्थिति को स्पष्ट करने में बहुत सफल नहीं रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.71 प्रतिशत तक का लाभ रहा। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 414 हो गई है। देश में कोविड-19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12,380 हो गया है।

Web Title: Share bazar: Sensex recovers from early fall, gained 223 points, IT shares slipped

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे