भारतीय शेयर बाजारः कनाडा, जर्मनी और सऊदी अरब को छोड़ा पीछे, दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बाजार...

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 8, 2021 05:27 PM2021-02-08T17:27:55+5:302021-02-08T19:24:41+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 94 रुपए की तेजी के साथ 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की भी 340 रुपये के लाभ के साथ 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

share bajar mumbai Canada Germany Saudi Arabia 7th largest market in the world Indian stock market | भारतीय शेयर बाजारः कनाडा, जर्मनी और सऊदी अरब को छोड़ा पीछे, दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बाजार...

यूरोप के सिर्फ दो देश-फ्रांस और यूके ही दुनिया के सबसे बड़े सात शेयर बाजारों में शामिल हैं।

Highlightsभारत जल्द ही फ्रांस को पछाड़ कर छठे पायदान तक पहुंच सकता है।साल 2021 के टॉप-15 शेयर बाजारों में भारत दूसरे नंबर पर है।साल 2021 में घरेलू शेयरों की कीमत 6.9 फीसदी बढ़कर करीब 2.7 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुकी है।

मुंबईः बाजार पूंगीकरण के आधार पर भारतीय शेयर बाजार दुनिया का सातवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन चुका है। इसने तीन पायदान की छलांग लगाई है।

साल 2021 में घरेलू शेयरों की कीमत 6.9 फीसदी बढ़कर करीब 2.7 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुकी है। भारत ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए कनाडा, जर्मनी और सऊदी अरब को पीछे छोड़ा है। साल 2021 के टॉप-15 शेयर बाजारों में भारत दूसरे नंबर पर है, भारत जल्द ही फ्रांस को पछाड़ कर छठे पायदान तक पहुंच सकता है।

फ्रांस का बाजार पूंजीकरण करीब 2.8 लाख करोड़ डॉलर है, भारतीय शेयर बाजारों ने 11 महीनों के लंबे अंतराल के बाद कनाडा को पीछे छोड़ा है, यूरोप का सबसे बड़ा शेयर बाजार जर्मनी का है, जिसकी मार्केट वैल्यू 2.53 लाख करोड़ डॉलर है।

यूरोप के सिर्फ दो देश-फ्रांस और यूके ही दुनिया के सबसे बड़े सात शेयर बाजारों में शामिल हैं। बीते तीन महीनों में एमएससीआई इंडिया इंडेक्स ने 21 फीसदी की छलांग लगाई है, जबकि उभरते हुए बाजारों के एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स ने 19 फीसदी और एमएससीआई वर्ल्ड इंडेक्स ने 12 फीसदी की तेजी दिखाई है।

बाजार में छह दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 16.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही। इससे निवेशकों की संपत्ति में 16.70 लाख करोड़ रुपये का बढ़ेतरी हुई है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया। बाजार में एक फरवरी को पेश बजट के दिन से तेजी बनी हुई है। एक फरवरी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,70,154.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,02,82,798.08 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 5,063 अंक यानी 10.93 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा 28 नवंबर, 2014 को पार किया था।

बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 617 अंक उछलकर 51,000 अंक के ऊपर बंद

 शेयर बाजारों में छठे कारोबारी सत्रों में भी तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 617 अंक उछलकर पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस , आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से बाजार में तेजी को बल मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एचयूएल, कोटेक बैंक, बजरज फाइनेंस, इन्फोसिस और आईटीसी शामिल हैं। रिलायंस सेक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार पर तेजड़ियों हावी हैं और मानक सूचकाकों में लगातार छठे दिन तेजी बनी रही।

उन्होंने कहा, ‘‘साहसिक सुधारों को आगे बढ़ाये जाने के साथ पूंजी व्यय में वृद्धि के बीच आर्थिक पुनरूद्धार में सतत सुधार की संभावना मजबूत हुई है। इससे निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’’ एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में उल्लेखनीय तेजी रही। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में में पूर्वाह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 60.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: share bajar mumbai Canada Germany Saudi Arabia 7th largest market in the world Indian stock market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे