शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 489 अंक उछला, फेडरल रिजर्व ने दिया भविष्य में ब्याज दर कटौती का संकेत

By भाषा | Published: June 20, 2019 04:46 PM2019-06-20T16:46:34+5:302019-06-20T16:46:34+5:30

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 700 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव में रहा। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 प्रतिशत मजबूत होकर 39,601.63 अंक पर बंद हुआ। कारेाबार के दौरान एक समय यह 39,638.64 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और 38,933.78 अंक के स्तर तक नीचे भी आया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 140.30 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,831.75 अंक पर बंद हुआ।

Sensex zooms 489 pts, Nifty ends above 11,800; Yes Bank jumps 11% | शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 489 अंक उछला, फेडरल रिजर्व ने दिया भविष्य में ब्याज दर कटौती का संकेत

कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 प्रतिशत मजबूत होकर 39,601.63 अंक पर बंद हुआ।

Highlightsविशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निष्कर्ष के बाद वैश्विक बाजारों की मजबूती से घरेलू निवेशकों को सकारात्मक संकेत मिले।दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपये बढ़कर 34,000 रुपये के स्तर को पार कर 34,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

अमेरिका के फेडरल रिजर्व के निकट भविष्य में ब्याज दर कम करने के संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के संकेत से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक भी 489 अंक उछल गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 700 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव में रहा। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 प्रतिशत मजबूत होकर 39,601.63 अंक पर बंद हुआ।

कारेाबार के दौरान एक समय यह 39,638.64 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और 38,933.78 अंक के स्तर तक नीचे भी आया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 140.30 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,831.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 10.94 प्रतिशत की तेजी में रहा। अन्य कंपनियों में सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयरों में 4.01 प्रतिशत तक की तेजी रही।

हालांकि इसके विपरीत हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर 0.26 प्रतिशत लुढ़क गये। इस बीच जेट एयरवेज का शेयर 93 प्रतिशत उछल गया। पिछले 13 कारोबारी सत्रों में यह करीब 90 प्रतिशत लुढ़का था।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निष्कर्ष के बाद वैश्विक बाजारों की मजबूती से घरेलू निवेशकों को सकारात्मक संकेत मिले। फेडरल रिजर्व ने बुधवार को समीक्षा बैठक में ब्याज दर अपरिवर्तित रखी लेकिन उसने संकेत दिये कि आने वाले समय में वह ब्याज दर में कटौती करने में नहीं हिचकिचायेगा।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांग कांग का हैंग सेंग तेजी में रहे। शुरुआती सौदों में यूरोपीय बाजार भी तेजी में रहे। भारतीय रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 69.57 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट क्रूड वायदा भी 2.67 प्रतिशत मजबूती के साथ 63.47 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

सोना 280 रुपये बढ़कर 34,000 रुपये के पार, चांदी 710 रुपये चढ़ी

मजबूत वैश्विक रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ताजा खरीद से बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपये बढ़कर 34,000 रुपये के स्तर को पार कर 34,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 710 रुपये की बढ़त के साथ 39,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की खरीद बढ़ने से कीमती धातुओं में तेजी आई है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,385.54 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 15.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (जिंस शोध) हरीश वी ने कहा, ‘‘पिछले चार सप्ताह के दौरान भू राजनीतिक स्तर पर बढ़ी चिंता और अमेरिका, चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा।’’

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 280-280 रुपये उछलकर क्रमश: 34,020 रुपये और 33,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 26,800 रुपये पर स्थिर रहा। इस बीच, चांदी हाजिर 710 रुपये बढ़कर 39,060 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 742 रुपये की बढ़त के साथ 38,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर टिका रहा। 

Web Title: Sensex zooms 489 pts, Nifty ends above 11,800; Yes Bank jumps 11%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे