डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ 11,900 के पार

By भाषा | Published: June 10, 2019 01:44 PM2019-06-10T13:44:29+5:302019-06-10T13:44:29+5:30

बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,979.48 अंक के उच्चतम स्तर पर गया और अभी 272.07 अंक अथवा 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,887.97 अंक पर चल रहा है।

SENSEX UP FOR 250 POINT AND NIFTY CROSSED 11,900 mark because of trump decision on mexico | डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ 11,900 के पार

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ 11,900 के पार

Highlightsशुक्रवार को सेंसेक्स 39,615.90 अंक पर और निफ्टी 11,870.85 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,979.48 अंक के उच्चतम स्तर पर गया.

वैश्विक और एशियाई बाजार के सकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बढ़त देखी गयी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक की तेजी रही और निफ्टी 11,900 अंक के पार चला गया।

बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,979.48 अंक के उच्चतम स्तर पर गया और अभी 272.07 अंक अथवा 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,887.97 अंक पर चल रहा है।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.25 अंक अथवा 0.64 प्रतिशत बढ़कर 11,964.90 अंक पर चल रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 39,615.90 अंक पर और निफ्टी 11,870.85 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका के मेक्सिको पर कर लगाने को टालने से वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के कम होने और अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक धारणा से घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखा गया। 

Web Title: SENSEX UP FOR 250 POINT AND NIFTY CROSSED 11,900 mark because of trump decision on mexico

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे