मॉनसून से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 312 अंक का उछाल आया

By भाषा | Published: June 25, 2019 06:38 PM2019-06-25T18:38:10+5:302019-06-25T18:38:10+5:30

कच्चे तेल के अंतराष्ट्रीय बाजार में नरमी की खबर से भी बाजार में धारणा बेहतर रही। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 311.98 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 39,434.94 अंक पर बंद हुआ।

Sensex up 312 points in early trade on monsoon | मॉनसून से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 312 अंक का उछाल आया

शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

Highlightsमंगलवार को आरआईएल के शेयर में 2.63 प्रतिशत की सर्वाधिक बढ़त देखने को मिली।वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.95 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

मॉनसून की प्रगति में तेजी से सुधार आने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली समर्थन से स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गयी और बीएसई सेंसेक्स में 312 अंक का उछाल आया। कच्चे तेल के अंतराष्ट्रीय बाजार में नरमी की खबर से भी बाजार में धारणा बेहतर रही।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 311.98 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 39,434.94 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, दिन के सत्र में सेंसेक्स ज्यादातर समय पिछले दिन के मुकाबले नीचे रहा लेकिन बाद में इसमें सुधार आने लगा और एक समय यह 350 अंक से अधिक ऊपर चला गया।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,946.04 से 39,490.64 के दायरे में चढ़ता उतरता रहा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 96.80 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,796.45 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह 11,651 से 11,814.40 अंक के दायरे में घूमता रहा।

मंगलवार को आरआईएल के शेयर में 2.63 प्रतिशत की सर्वाधिक बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, पावरग्रिड, एचडीएफसी ट्विन्स, भारती एयरटेल, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.51 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।

वहीं येस बैंक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टेकएम, एचयूएल, टीसीएस, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प और एचसीएल टेक के शेयर में 1.70 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। अगर क्षेत्रवार बात करें तो बीएसई में ऊर्जा, धातु, तेल एवं गैस, यूटिलिटी, ऊर्जा, बुनियादी सामग्रियों एवं रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में 2.15 प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी।

अगले सप्ताह पेश किये जाने वाले केंद्रीय बजट और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच व्यापारिक मुद्दे पर होने वाली बैठक से पहले दिन के कारोबार में निवेशकों के सतर्क रुख बरतने के कारण घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

आनन्द राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के बुनियादी शोध विभाग (निवेश सेवाओं) के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मॉनसून के आधे भारत पर छाने एवं इस सप्ताह मध्य और पश्चिमी भारत की ओर बढ़ने के लिहाज से परिस्थितियों के अनुकूल होने संबंधी मौसम विभाग के बयान के बाद बाजार शुरुआती गिरावट से उबरा है।

उन्होंने कहा, ''बैंकिंग, धातु और रीयल इस्टेट क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की लिवाली से दोपहर के सत्र में धारणा और मजबूत हुई।'' इसी बीच शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं शुरुआती कारोबार में यूरोप के बाजार में भी गिरावट का रुख देखने को मिल रही थी।

वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.95 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Web Title: Sensex up 312 points in early trade on monsoon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे