मोदी सरकार के दूसरे राहत पैकेज की तैयारी की खबर के बीच सेंसेक्‍स में 2046 अंकों का उछाल, निफ्टी 8667 के पार

By अनुराग आनंद | Published: April 7, 2020 02:24 PM2020-04-07T14:24:41+5:302020-04-07T14:39:13+5:30

निफ्टी की बात करें तो  तेजी के साथ 8,667.15 पर पहुंच गया है। निफ्टी के 50 शेयरों में से ज्यादातर कंपनी खबर लिखने के लिए समय हरे निशान में कारोबार कर रही है।

Sensex surges 2046 points, Nifty crosses 8667 amid news of preparations for Modi government's second package | मोदी सरकार के दूसरे राहत पैकेज की तैयारी की खबर के बीच सेंसेक्‍स में 2046 अंकों का उछाल, निफ्टी 8667 के पार

शेयर बाजार में लौट रही है रौनक

Highlightsसेंसेक्‍स 2046.58 अंकों की वद्धि के साथ 29,637.53 पर कारोबार कर रहा है।आज सुबह (मंगलवार) को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,300 अंक से अधिक की तेजी देखने को मिली थी।

मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि व लॉकडाउन के बावजूद आज सेंसक्स में तेजी देखने को मिली है। मंगलवार दोहपर सवा दो बजे तक भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्‍स 2046.58 अंकों की वद्धि के साथ 29,637.53 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी की बात करें तो  तेजी के साथ 8,667.15 पर पहुंच गया है। निफ्टी के 50 शेयरों में से ज्यादातर कंपनी खबर लिखने के लिए समय हरे निशान में कारोबार कर रही है। 

जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक शेयर बाजारो में सुधार के बीच बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में आज सुबह (मंगलवार) को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,300 अंक से अधिक की तेजी देखने को मिली थी। 

बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों ने इस तेजी की अगुवाई की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त दर्शाता हुआ 28,963.25 के स्तर पर जा पहुंचा, जिसके बाद उसमें थोड़ी गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,127.57 अंक या 4.09 प्रतिशत बढ़कर 28,718.52 पर कारोबार कर रहा था। 

इसी तरह एनएसई निफ्टी 347.95 अंक या 4.30 प्रतिशत चढ़कर 8,431.75 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक सबसे अधिक 15 फीसदी ऊपर था, जिसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंफोसिस थे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिली। 

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,590.95 पर और एनएसई निफ्टी 170 अंक या 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88383.80 पर बंद हुआ था।

इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,960.97 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा। महावीर जयंती के कारण सोमवार को बाजार बंद था। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक रुख के कारण घरेलू इक्विटी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। 

Web Title: Sensex surges 2046 points, Nifty crosses 8667 amid news of preparations for Modi government's second package

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे