FMCG, वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी, 114 अंक चढ़ा सेंसेक्स

By भाषा | Published: May 21, 2020 08:17 PM2020-05-21T20:17:22+5:302020-05-21T20:17:22+5:30

सेंसेक्स अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने के बीच निवेशकों द्वारा एफएमसीजी, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से 114 अंक चढ़ गया।

Sensex rises 114 points, FMCG, auto stocks rise | FMCG, वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी, 114 अंक चढ़ा सेंसेक्स

एनएसई का निफ्टी 39.70 अंक या 0.44 के लाभ के साथ 9,106.25 अंक पर बंद हुआ। (फाइल फोटो)

Highlightsआनंद राठी के प्रमुख इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोला जा रहा है।विश्लेषकों ने कहा कि कोविड-19 के दीर्घावधि प्रभाव को लेकर चिंता तथा अमेरिका-चीन संबंध खराब होने से निवेशकों में बेचैनी है।

मुंबई: अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने के बीच निवेशकों द्वारा एफएमसीजी, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 114 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में एक समय 31,188.79 अंक के उच्चस्तर तक जाने के बाद अंत में 114.29 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,932.90 अंक पर बंद हुआ। 

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 39.70 अंक या 0.44 के लाभ के साथ 9,106.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक सात प्रतिशत चढ़ा। एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, बजाज ऑटो, सनफार्मा, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एलएंडटी के शेयर नुकसान में रहे। 

आनंद राठी के प्रमुख इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोला जा रहा है। इससे वाहन, आईटी, धातु और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली। सोलंकी ने कहा कि कारोबार के अंतिम घंटे में नकारात्मक वैश्विक रुख की वजह से निवेशकों ने कुछ मुनाफा काटा। 

विश्लेषकों ने कहा कि कोरोना वायरस के दीर्घावधि प्रभाव को लेकर चिंता तथा अमेरिका-चीन संबंध खराब होने से निवेशकों में बेचैनी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1.12 लाख हो गया है। अब तक इस महामारी से 3,435 लोगों की जान गई है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 49.96 लाख हो गया है। 

इस महामारी से 3.28 लाख लोगों की जान जा चुकी है। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 75.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Web Title: Sensex rises 114 points, FMCG, auto stocks rise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे