शेयर बाजार में बढ़त का सिलिसला लगातार चौथे दिन जारी, सेंसेक्स 88 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

By विनीत कुमार | Published: March 14, 2019 09:34 AM2019-03-14T09:34:25+5:302019-03-14T09:34:25+5:30

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला चौथे दिन भी जारी है। सेंसेक्स गुरुवार को 88.47 अंकों की बढ़त के साथ खुला।

sensex open at 88 points 14th march 2019 nifty also raises to 40 points | शेयर बाजार में बढ़त का सिलिसला लगातार चौथे दिन जारी, सेंसेक्स 88 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार में बढ़त का सिलिसला लगातार चौथे दिन जारी, सेंसेक्स 88 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला चौथे दिन भी जारी है। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 88.47 (0.23%) अंक की बढ़त के साथ 37,840.64 पर खुला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी में भी रफ्तार रही और यह 40.80 (0.36 %) अंक की तेजी के साथ खुला है।

इससे पहले बुधवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 216.51 अंक की बढ़त के साथ 37,752.17 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने भी 40.50 अंक की छलांग लगाई थी। निफ्टी पिछले दिन 11,341.70 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में इंडस इंड बैंक 4.15 प्रतिशत मजबूत हुआ।

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में यस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज आटो, आरआईएल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इनमें 3.67 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ सेंसेक्स की सूची में भारती एयरटेल को सर्वाधिक 4.08 प्रतिशत नुकसान हुआ। नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में वेदांता, सन फार्मा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी तथा कोल इंडिया शामिल थे।

Web Title: sensex open at 88 points 14th march 2019 nifty also raises to 40 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे