सेंसेक्स एक बार फिर 50 हजार के पार, निफ्टी 15 हजार से आगे निकला

By भाषा | Published: May 18, 2021 04:33 PM2021-05-18T16:33:37+5:302021-05-18T16:33:37+5:30

Sensex once again surpassed 50 thousand, Nifty surpasses 15 thousand | सेंसेक्स एक बार फिर 50 हजार के पार, निफ्टी 15 हजार से आगे निकला

सेंसेक्स एक बार फिर 50 हजार के पार, निफ्टी 15 हजार से आगे निकला

मुंबई, 18 मई वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और घरेलू बाजार में बड़े शेयरों में लिवाली के चलते मंगलवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 613 अंक उछलकर 50 हजार से ऊपर निकल गया। बीएसई सेंसेक्स में बड़ा स्थान रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में लिवाली निकलने से बाजार में तेजी रही।

कारोबार की समाप्ति पर बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 612.60 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 50,193.33 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 184.95 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 15,000 अंक के स्तर को पार करता हुआ 15,108.10 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में सबसे ज्यदा,करीब छह प्रतिशत की बढ़त रही। बजाज आटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड भी लाभ में रहे।

भारती एयरटेल, आईटीसी, डा रेड्डीज लैब और स्टेट बैंक जैसे कई प्रमुख शेयरों में गिरावट रही।

रिलायंस सिक्युरिटीज के बाजार रणनीति प्रभाग के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के नये मामलों में गिरावट के शुरुआती संकेत मिलने और अर्थव्यवस्था में सुधार की गति तेज होने की उम्मीद से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा।’’

एशियाई बाजारों से मजबूती के संकेतों से भी बाजारों में तेजी को समर्थन मिला। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांग कांग, टोक्यो और सोल में सकारात्मक रुख रहा वहीं यूरोपीय बाजारों में दोपहर तक के कारोबार में लाभ की स्थिति रही।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.82 प्रतिशत बढ़कर 70.03 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex once again surpassed 50 thousand, Nifty surpasses 15 thousand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे