शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक उछला, बाजार में बनी हुई है तेजी

By भाषा | Published: September 24, 2019 11:25 AM2019-09-24T11:25:59+5:302019-09-24T11:25:59+5:30

बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 52.71 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 39,142.74 अंक पर चल रहा है।

Sensex, Nifty Turn Flat As Financial Stocks Weigh: LIVE Updates | शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक उछला, बाजार में बनी हुई है तेजी

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक उछला, बाजार में बनी हुई है तेजी

Highlightsआरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,684.05 करोड़ रुपये की लिवाली की।ब्रेंट कच्चा तेल 0.54 प्रतिशत गिरकर 64.42 डॉलर प्रति बैरल पर बना रहा। 

शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर खुला और निफ्टी भी 11,600 अंक के ऊपर पहुंच गया। ब्रोकरों के अनुसार घरेलू और वैश्विक दोनों बाजार के सकारात्मक संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में मजबूत धारणा देखी गयी।

बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 52.71 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 39,142.74 अंक पर चल रहा है। वहीं निफ्टी 13.40 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,613.60 अंक पर चल रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 39,090.03 अंक पर और निफ्टी 11,600.20 अंक पर बंद हुआ था।

इसी बीच टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और मारुति के शेयर में तीन प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं बजाज फाइनेंस, येस बैंक, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो के शेयर में दो प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,684.05 करोड़ रुपये की लिवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 291.95 करोड़ के शेयर खरीदे। इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.54 प्रतिशत गिरकर 64.42 डॉलर प्रति बैरल पर बना रहा। 

Web Title: Sensex, Nifty Turn Flat As Financial Stocks Weigh: LIVE Updates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे